श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डोंगरगढ़ में 14 ट्रेनों का स्टापेज, कोरोना के बाद अबकी नवरात्रि की धूम

Update: 2022-03-31 12:54 GMT

बिलासपुर 31 मार्च 2022। कोरोना के चलते दो साल बाद इस वर्ष नवरात्रि की देश भर में धूम रहेगी। कोरोना का प्रभाव कम होने के चलते प्रदेश भर के देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहेगा। डोंगरगढ़ के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता बम्लेश्वरी के मंदिर में भी हजारों श्रद्धालुओं ने इस बार ज्योतिकलश प्रज्वल्ललित करवाये है। डोंगरगढ़ में माता बम्लेश्वरी के दर्शनों हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेल्वे प्रशासन ने 14 ट्रेनो के अस्थाई स्टापेज की व्यवस्था की है। दो अप्रैल से दस अप्रैल तक मेला स्पेशल ट्रेनों की सुविधा प्रदान की गई है। देखे ट्रेनो की जानकारी:-

1- 12812 हटिया कुर्ला( हटिया एक्स) डोंगरगढ़ पहुँच 20.22 व छूट 20.24

2- 12811 कुर्ला हटिया(हटिया एक्स) पहुँच 16.33 छूट 16.35

3- 20813 पूरी- जोधपुर एक्सप्रेस पहुँच 7.27 छूट 7.29

4- 20814 जोधपुर-एक्सप्रेस पहुँच 17.38 छूट.1740

5- 12851 बिलासपुर- चेन्नई एक्सप्रेस पहुँच 12.20 छूट 12.22

6- 12852 चेन्नई - बिलासपुर एक्सप्रेस पहुँच 10.53.छूट 10.55

7- 12849 बिलासपुर- पुणे एक्सप्रेस पहुँच 14.42 छूट 14.44

8-12850 पुणे- बिलासपुर एक्सप्रेस पहुँच 12.23. छूट 12.25

9-22827 पूरी-सूरत एक्सप्रेस पहुँच 11.37 छूट 11.38

10-22828 सूरत पूरी एक्सप्रेस पहुँच 23.8 छूट 23.10

11-12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस पहुँच 14.27 छूट 14.30

12-12145 कुर्ला-पुलिस एक्सप्रेस पहुँच 13.13 छूट 13.15

13-12152 हावड़ा-कुर्ला एक्सप्रेस पहुँच 13.2 छूट 13.4

14- 12151कुर्ला हावड़ा एक्सप्रेस पहुँच 13.13 छूट 13.15

Tags:    

Similar News