हैदराबाद 23 मार्च 2022. हैदराबाद के भोईगुड़ा की एक कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग में 11 लोगों की जल कर मौत हो गई. गोदाम बाहर से बंद था, इसलिए लोगों के अंदर से चिल्लाते रहने के बावजूद उन्हें निकाला नहीं जा सका और 12 में से 11 लोगों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि सभी मजदूर बिहार के रहने वाले थे. आग सुबह करीब 4 बजे लगी, जब सिकंदराद रेलवे स्टेशन के करीब आवासीय कॉलोनी में घनी आबादी वाले भोईगुडा इलाके में आईडीएच कॉलोनी में गोदाम की ऊपरी मंजिल में लगभग 12 कर्मचारी सो रहे थे।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की करीब 8 गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
मुशीराबाद पुलिस के अनुसार, आग कबाड़ गोदाम में लगी थी, जिसमें कुछ लकड़ी का सामान भी है. सभी मृतक गोदाम में सो रहे और यहीं काम करते थे. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. कबाड़ गोदाम में आग लगने से करीब 11 मजदूरों के जले हुए अवशेष मिले हैं, जबकि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.
पुलिस ने कहा, "हमने अब तक 11 शव बरामद किए हैं। वे सभी अज्ञात स्थिति में पूरी तरह से जले हुए हैं। एक और व्यक्ति के झुलस गया है। उसे तुरंत गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।''