ब्रेकिंग न्यूज: रायपुर, दुर्ग, भिलाई में ईडी का छापा... निशाने पर सट्टा कारोबारी, महादेव एप से जुड़े तार

Update: 2023-08-21 04:59 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कुछ शहरों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा पड़ा है। सूत्रों के अनुसार अशोका रत्न के अंदर 32 बंगला में कारोबारी दमानी के यहां ईडी टीम पहुंची है...इनका राइस मिल, पेट्रोल पंप समेत सप्लाई का काम है। भिलाई स्थित फरीद नगर में मोहम्मद सद्दाम के यहां...इसकी शराब परिवहन में गाड़ियां चलती थी। पिछले दिनों महादेव सट्टा में भी फंसा था। स्वर्णभूमि स्थित वकील पीयूष भाटिया के घर पर ईडी की दबिश।

छापे के तारे सट्टा कारोबार विशेष रुप से महादेव एप से जुड़ा बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार कुल 8 लोगों के ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है।   सोमवार की तड़के सुबह सीआरपीएफ के जवानों के साथ ईडी ने प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में छापेमारी कार्रवाई की है।रायपुर के वॉलफोर्ट सिटी, स्वर्ण भूमि और अशोका रत्न में छापा पड़ा है। अशोका रत्न में रहने वाले सराफा और पेट्रोल पंप संचालक के दो ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है। वहीं भिलाई के फरीद नगर निवासी मोहम्मद सद्दाम ट्रांसपोर्टर के ठिकानों पर भी ईडी पहुंची है। भिलाई के रवि उप्पल के भाई रोहित उप्पल और सन्नी सतनाम के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। साथी ही दुर्ग के पद्मनाभपुर के सतीश चंद्राकर के यहां छापा पड़ा है।

Full View

Tags:    

Similar News