हमारा CGPSC-UPSC से कम है क्या... पैटर्न बदलने के बाद अब तक की सबसे कठिन परीक्षा, सोशल मीडिया में तरह तरह के मीम्स... देखें

Update: 2022-02-15 08:28 GMT

रायपुर/15 फरवरी,2022- रविवार को सम्पन्न हुई पीएससी की परीक्षा के बाद सोशल मीडिया में मीम्स की बाढ़ आ गयी हैं। टॉपर्स व परीक्षा विशेषज्ञ भी पैटर्न बदलने के बाद अब तक की इसे सबसे कठिन परीक्षा मान रहे हैं। रविवार को पीएससी 2021 के लिये प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन आयोग द्वारा किया गया था। परीक्षा प्रदेश के 356 सेंटरों में आयोजित की गई थी। 171 पदों के लिये आयोजित परीक्षा में 2 लाख 9 हजार छात्रो ने अपनी किस्मत आजमाई थी।

अक्सर देखा जाता है कि पीएससी की प्रारम्भिक परीक्षा के बाद कोचिंग संस्थान परीक्षा के चंद घण्टो बाद ही मॉडल आंसर जारी कर अपने पढ़ाये नोट्स में से अधिक से अधिकतम प्रश्न पूछे जाने का दावा करते हैं, उनका भी दिमाग प्रश्न पत्र को देख कर चकरा गए हैं। राज्य के एक प्रतिष्टित कोचिंग संचालक ने भी पेपर को कठिन नही बल्कि बकवास पेपर माना है।

नए परीक्षार्थियों की तो छोड़ दे पिछले क़ई वर्षों से तैयारी कर रहे औऱ क़ई प्रयास दे चुके अभ्यर्थियों के भी समझ और तैयारियों के हिसाब से प्रश्न पत्र का लेवल हाई दिखा। इसके बाद कुछ छात्रो ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा है कि कठिन प्रश्न भले पूछे जाये पर कम से कम सिलेबस से प्रश्न पूछे जाए। करेंट के अलावा भी पिछले समय मे घटित घटनाओं को लेकर भी एकदम गहराई तक जा कर प्रश्न पूछे गए हैं। प्रश्नों के लेवल को देख कर लग रहा है कि आगामी वर्षो के लिये भी प्रश्नों के स्तर के परिवर्तन का रास्ता पीएससी ने साफ कर दिया है।

पीएससी 2014 की सेकेंड टॉपर स्निग्धा तिवारी ने भी प्रारम्भिक परीक्षा को अत्यंत ही कठिन मानते हुए छात्रो को मोटिवेट कर आगामी परीक्षा की तैयारी के लिये सुझाव दिया हैं। उन्होंने अपने फेसबुक वॉल से प्रतियोगी परीक्षा के छात्रो को सुझाव देते हुए लिखा है कि

"प्रिय विद्यार्थियों... यकीनन अत्यंत कठिन प्रश्नपत्र था...पर आप सभी हिम्मत न हारें... आप अभी से इस तरह पढ़ाई करें कि आपके polity, History, Geography, Science और current events के एक भी सवाल गलत न हों क्योंकि इनके उत्तर में confusion की संभावना कम रहती है.... छत्तीसगढ़ से कुछ प्रश्न हमेशा ही ऐसे होते हैं कि उस गहराई तक पढ़ना सम्भव नहीं... ऐसे सवाल आप छोड़ दें....इतने precise date या किताब मे पृष्ठ संख्या याद रखना लगभग असंभव है... इसीलिए ऊपर लिखे विषय 100 प्रतिशत सही बनाने का प्रयास करें। बाकी प्रश्नों में अपने पूर्व संचित ज्ञान, तत्समय की सहज बुद्धि के अनुसार हल करें। युद्ध समझकर ही पढ़ाई करें....सफल जरूर होंगे... सभी बच्चों को शुभकामनाएं"

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे मजेदार मीम्स-

पीएससी 2021 की परीक्षा के लिये मजेदार मिम्स सोशल मीडिया में शेयर हो रहे हैं। जिनमे आमिर खान के फ़िल्म दंगल के मशहूर डायलॉग, " हमारी छोरिया छोरो से कम है के" का भी मीम बनाते हुए लिखा गया हैं कि हमारा पीएससी यूपीएससी से कम है के"

इसके अलावा पुष्पा फ़िल्म के मशहूर डायलॉग " मैं झुकेगा नही,जब तक अभ्यर्थियों को तोड़ेगा नही" का भी मीम बनाया गया हैं।

पीएससी में वयस्को को लगने वाली कोरोना के कोविड शील्ड इंजेक्शन में दवाई की मात्रा के बारे में प्रश्न पूछा गया है जिसका अभ्यर्थियों ने मजाक उड़ाते हुए लिखा है कि वेक्सिनेशन का फ़ोटो खिंचवाने के चक्कर में दवाई की मात्रा नही देख पाए।

कोचिंग वालो पर भी मजेदार व्यंग्य कसा गया है कि "वे लोग दिखाई नहीं दे रहे हैं जो पोस्ट डालते थे कि हमारे नोटस, कोचिंग संस्थान से इतना क्वेश्चन आया..

वे गायब कहां हो गए गूगल से बाहर तो नहीं हो गए"

शादी को लेकर भी परीक्षार्थियों ने मीम बनाये हैं। छतीसगढ़ी में बनाया गया मिम्स इस प्रकार है

पेपर दिला के जब पार्किंग के पास पहुंचा तो एक लड़का फोन में कह रहा था.."तोर बाप जहां काहत है शादी कर ले"*

#Cgpse 2021

परीक्षा में एक प्रश्न पूछा गया था कि छतीसगढ़िया कहावत लठर लईया करने का शाब्दिक अर्थ क्या है, जिसका अर्थ इधर उधर व्यर्थ घूमना होता है। जिसका मजाक बनाते हुए अभ्यर्थियों ने लिखा है कि आज के पेपर में लठरलईया करईया मन के भी उतके प्रश्न बने हावय जेतखा के पढईया मन के बने हैं।

Tags:    

Similar News