लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार: कही तलाकशुदा, कहीं कुंवारी बताकर फंसाती थी जाल में, फिर लूटकर हो जाती थी फरार... दर्जन भर मामले दर्ज
नईदिल्ली 17 मार्च 2022. राजस्थान के सीमावर्ती इलाके बाड़मेर में आतंक मचाने वाली लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के हत्थे चढ़ी दुल्हन ने बीते दो-तीन सालों में करीब 13 से अधिक लोगों से लाखों की नकदी और गहने लूटने की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं शादी कर फरार होने के बाद भी दुल्हन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर ब्लैकमेल भी करती है.
दरसअल, बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे के ईश्वरपुरा कपराऊ निवासी 38 वर्षीय जीयोदेवी अपने आपको कुंवारी बता कर लोगों से पहले शादी करती है और फिर उन्हें लूटकर फरार हो जाती. महिला के चंगुल में फंसे मापुरी निवासी रामाराम पुत्र जोगाराम ने 27 अगस्त को चौहटन थाने में जीयोदेवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. वहीं नागौर के मेड़ता निवासी भीखाराम पुत्र रूपाराम ने भी जीयोदेवी के खिलाफ कुचेरा थाने में शादी कर गहने और नगदी लूटकर फरार होने का मामला दर्ज कराया था.
चौहटन थानाधिकारी भूटाराम विश्नोई के मुताबिक 27 अगस्त 2021 को रामाराम पुत्र जोगाराम जाट निवासी मापुरी ने चौहटन थाने में मामला दर्ज करवाया था. इसमें बताया गया कि वह टैंकर ड्राइवर है और उसे 12 माह पूर्व जीयो देवी नाम की एक महिला मिली. इसके बाद उनकी दोस्ती हो गई और दोस्ती की कहानी शादी में बदल गई. जीयो देवी ने उसे 2 लाख रुपए देने की डिमांड की , इस पर 18 व 19 फरवरी 2021 को उसके खाते में 49 हजार चार बार जमा करवाए.
जीयो देवी उसे बताती रही कि वो कुंआरी है और इसके बाद जीयो देवी की सहमति से इकरारनामे पर शादी कर ली. इसके बाद दोनों ही चौहटन में रहने लगे. एक दिन जब चौहटन में कमरे गया, तो जीयो देवी व उसके साथ एक अन्य व्यक्ति ने उसे बंधक बना दिया. मारपीट की और उसे धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया.
वहीं एक अन्य मामले में नागौर के भीखाराम जाट ने कुचेरा थाने में मामला दर्ज करवाया है जिसमें उन्होंने शिकायत में कहा कि उसकी पत्नी की मौत के बाद वह दलालों के माध्यम से जीयो देवी से मिला जिसने खुद को तलाकशुदा बताया और शादी कर 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गई. भीखाराम ने बताया कि जीयो देवी पहले से शादीशुदा है, लेकिन खुद को तलाकशुदा और विधवा बताकर ऐसे ही ठगी की वारदात को अंजाम देती है.
पुलिस ने बताया कि लुटेरी दुल्हन लोगों को लूटने के बाद फरार हो जाती है और फिर उनके खिलाफ झुठे मुकदमे दर्ज करवाने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी करती है. पुलिस के मुताबिक महिला कोर्ट में रजिस्टर्ड शादी करने के बाद झूठे मुकदमे करने की धमकी देकर और पैसे की डिमांड करती है. पुलिस का कहना है कि लुटेरी दुल्हन के खिलाफ 13 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं जिनमें से कई जांच में गलत भी पाए जा चुके हैं.