समग्र शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर फंसे…. आय से अधिक संपत्ति मामले में EOW की कार्यवाही हुई तेज

Update: 2021-09-16 10:29 GMT

रायपुर,16 सितंबर 2021। समग्र शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आर एन हीराधर अनुपातहीन संपत्ति के मामले में क़ानूनी उलझनों में उलझ गए हैं। आर एन हीराधर पूर्व में बिलासपुर के ज़िला शिक्षा अधिकारी रह चुके हैं।
आर एन हीराधर के ख़िलाफ़ आय से अधिक संपत्ति का मामला हालाँकि पुराना है, यह जून का मसला है, जिसमें अब तेज़ी आ गई है। EOW को पूरे ब्यौरे के साथ की गई शिकायत में ज़मीनें गाड़ियाँ कई बैंक खातों की जानकारी शामिल थी।
खबरें हैं कि EOW ने इस मसले में विधिक कार्यवाही तेज़ी से कर रही है। सूत्रों के अनुसार हीराधर के ख़िलाफ़ प्रथम दृष्टया अनुपातहीन संपत्ति का मामला EOW ने सही पाया है।

Similar News