The Kerala Story: क्यों मचा फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर बवाल?...जमकर चल रहा विवाद, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार...पढ़ें पूरा माजरा...

Update: 2023-05-03 14:54 GMT

मुंबई I फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर जमकर विवाद जारी है। जहां एक तरफ मुस्लिम समुदाय फिल्म का विरोध कर रहा है तो दूसरी ओर राजनीति में भी फिल्म को लेकर हंगामा मचा हुआ है। फिल्म 5 मई को रिलीज होनी है, लेकिन उससे पहले फिल्म को बायकॉट करने और इसे रिलीज होने से रोकने की मांग हो रही है। वहीं इस फिल्म के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है। फिल्म पर अपना फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता केरल हाईकोर्ट जा सकते हैं। SC (सुप्रीम कोर्ट) का कहना है, चूंकि फिल्म पांच मई को रिलीज होने वाली है। इसलिए हाईकोर्ट मामले में जल्द सुनवाई पर विचार कर सकता है।

'द केरला स्टोरी' फिल्म विवाद

1. अदा शर्मा स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर पिछले हफ्ते रिलीज हुआ था। यह फिल्म उसी दिन से विवादों में छाई है। ट्रेलर के इंट्रो में ही यह दावा किया गया था कि केरल की 32,000 महिलाएं कथित रूप से जबरन धर्म परिवर्तन कराकर और आईएसआईएस में शामिल होने के बाद लापता हो गई थीं। लेकिन मंगलवार को विवाद बढ़ने पर यूट्यूब पर कैप्शन को बदलकर 3 महिलाएं कर दिया गया है। हालांकि इस फिल्म के विषय को लेकर निर्माताओं का दावा है कि यह सच्ची घटनाओं पर बनाई गई है।

2. फिल्म का ट्रेलर सामने आने और इसके विवादों के घिरते ही केरल के सीएम विजयन ने फिल्म निर्माताओं पर काफी नाराजगी जताई। उन्होंने मेकर्स को फटकार लगाते हुए कहा कि यह फिल्म झूठ को फैला रही है। जिसके कारण राज्य में सांप्रदायिक संघर्ष पैदा हो सकता है और दुनिया के सामने राज्य को अपमानित करना इनका उद्देश्य है।

3. मुख्यमंत्री विजयन ने यह भी कहा कि लव जिहाद के मुद्दे को जांच एजेंसियों, अदालतों और एमएचए द्वारा खारिज किए जाने के बावजूद, इसे फिल्म के मुख्य आधार के रूप में केरल को दिखाया जा रहा है।

4. इन विवादों और विजयन के बयान के सामने आने के बाद फिल्म के लेखक सुदीप्तो सेन का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उनके पास यह साबित करने के लिए सबूत हैं कि 32,000 महिलाएं गायब हो गईं और यह विवाद का मुख्य विषय है। बहरहाल अब तक सुदीप्तो ने ऐसा कोई सबूत पेश नहीं किया।

5. विवादों के बाद एक इंटरव्यू में सुदीप्तो सेन ने यह कहा कि साल 2010 में, केरल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने एक रिपोर्ट पेश की थी जिसमें कहा गया था कि हर साल लगभग 2800-3200 लड़कियों को इस्लाम में परिवर्तित किया जा रहा था। सेन ने कहा कि उन्होंने 10 वर्षों में इसे एक्सट्रपलेशन किया है। 

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

दरअसल, याचिका में मांग की गई थी कि फिल्म में यह डिस्क्लेमर होना चाहिए कि यह कल्पना पर आधारित है। कोर्ट ने कहा कि अनुच्छेद 32 के तहत जो राहत मांगी गयी है उसे अनुच्छेद 226 के तहत हाई कोर्ट के समक्ष उचित कार्यवाही के लिए रखा जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम इस आधार पर याचिका पर विचार करने के इच्छुक नहीं हैं। हम इसे उचित हाई कोर्ट में जाने के लिए याचिकाकर्ताओं पर छोड़ते हैं। एक याचिकाकर्ता की ओर से वकील ने कहा कि फिल्म के खिलाफ केरल हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है और यह पांच मई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। इसी दिन फिल्म पूरे भारत में रिलीज होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाई कोर्ट में अनुभवी जज हैं। उन्हें स्थानीय हालात पता हैं। हम सुपर (अनुच्छेद) 226 अदालत क्यों बनें? कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से कहा कि वह हाई कोर्ट जाएं, वह उनकी याचिकाओं के जल्द निस्तारण के अनुरोध पर विचार कर सकती है।

यहां देखिए फिल्म "द केरल स्टोरी" का ट्रेलर....

Full View

Tags:    

Similar News