Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode: अरमान के हाथ से निकला बड़ा मौका, अभीर बनाएगा अभिरा को अपना वकील...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23 December 2024 Full Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में सोमवार 23 दिसंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा होने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23 December 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, कियारा, चारु को एक कैफे में लेकर जाती है, जहां अबीर गाना रहा था और लड़कियां अबीर को दीवानों के जैसे गुलाब देती है और सेल्फी लेती है। तभी अबीर उन सभी गुलाब को ले जाकर चारु के पास जाता है, लेकिन वह उन गुलाब को कियारा को देता है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, पोद्दार खानदान से लड़ने के लिए अभीर अभिरा को अपना वकील बनाएगा। चारु भी अभीर की शिकायत अरमान से कहती क्यूंकी उससे और भी कलेश हो सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ कियारा रूही से अभीर के कॉन्सर्ट की टिकेट मांगती है, ऐसे में अरमान दिमाग लगाते हुए सोचता है कि वो कॉन्सर्ट के बहाने घरवालों को जयपुर ले जाएगा। साथ ही कॉन्सर्ट के ही सहारे वो अभिरा का दिल जीतने की कोशिश करेगा। कॉलेज में बच्चे अभिरा के तलाक का मजाक बना रहे होते हैं तभी वहाँ पहुंच अरमान उन सभी को फटकार लगाता है।
आगे देखेगे कि, ऐसे में अभीर सुलह करने के लिए चारु के सामने ऑफर रखता है कि वो मेकर्स का अगला कॉन्सर्ट फ्री में करेगा। आगे कॉलेज 8 दिन के लिए बंद हो जाएगा ऐसे में अभिरा को मनाने के लिए अरमान के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे। ये देखते हुए अरमान सुरेखा से मदत माँगता है कि वो घरवालों को कॉन्सर्ट जाने के लिए मनाए। अरमान दादी सा को जयपुर चलने के लिए राजी करता है पहले तो वो मना कर देती है लेकिन बाद में वो हां कर देती हैं। मौके का फायदा उठाकर अरमान अभिरा को हासिल कर पाएगा या नहीं ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रीकैप में देखने को मिलेगा कि अभिरा जयपुर ना जाकर दिल्ली भाग जाती है, तो वहीं दूसरी तरफ अरमान उसके इंतजार में आँखें बिछाए खड़ा है।