Anupama Today Episode: जानकीबेन को आया हार्ट अटैक, माही का इस्तेमाल करेगा प्रेम, शो में अब आया महा ट्विस्ट...

Anupama 23 December 2024 Episode: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" में सोमवार 23 दिसंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है...

Update: 2024-12-23 07:43 GMT

Anupama 23 December 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में... अनुपमा की बेटी राही और प्रेम किचन में एक दूसरे से बात कर रहे होंगे। जहां एक तरफ प्रेम राही के मुंह से अपने लिए असल फीलिंग्स को बाहर लाने की कोशिश में होगा वहीं राही लगातार खुद को रोकने की कोशिश करेगी, क्योंकि वह जानती है कि अगर उसने सच कह दिया तो वह अपनी मां और माही के दिल की तमन्ना पूरी नहीं कर पाएगी। तो आइए जानते है कि नए एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...

सीरियल में, ट्रैफिक के बीच गाड़ी में ही जानकीबेन को हार्ट अटैक आ जाता है। लेकिन अनुपमा उन्हे अस्पताल ले जाने में असमर्थ हो जाती है क्यूंकी ट्रैफिक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। माही प्रेम से अवल पूछती है कि क्या मैं आपको अच्छी लगती हूं। लेकिन प्रेम आध्या के खयालों में खोया हुआ है और हां कह देता है जिससे माही को लगता है की वो सब बातें उसके लिए कह रहा है। बीच ट्रैफिक में अनुपमा डॉक्टर के साथ वीडियो काल पर रहकर जानकीबेन की जान बचाती है। ऐसे में वहाँ खड़े सभी लोग अनुपमा के जज्बे की तारीफ करते हुए तालियाँ बजाते हैं।

शो में आप आगे देखेंगे कि, माही की बातें सुन प्रेम फैसला करता है कि वो जलन का इस्तेमाल कर राही के मन से दिल की बात निकलवाएगा। पार्टी में प्रेम माही संग करीब आकार डांस करता है जिसे देख आध्या के आँसू भह जाते हैं। इस दौरान माही प्रेम को आई लव यू कह देती है। पब का मालिक आध्या को प्रेम का क्रेडिट कार्ड देता है। जैसे ही आध्या प्रेम का पूरा नाम पढ़ने वाली होती है वो उससे क्रेडिट कार्ड छीन लेता है। पार्टी का बिल प्रेम देता है लेकिन रेस्टोरेंट वाले उससे पैसे लेने से मना कर देते हैं। प्रेम अपना क्रेडिट कार्ड निकालता है, ऐसे में यह देख साफ हो गया है कि प्रेम अमीर घर से ताल्लुक रखा है।

Full View

Tags:    

Similar News