Allu Arjun News: अल्लू अर्जुन पर हुआ जानलेवा हमला, पत्थरबाजी से घर छोड़कर बच्चों के साथ भागे ‘पुष्पाभाऊ’, 8 आरोपी गिरफ्तार...

Allu Arjun News: अल्लू अर्जुन पर हुआ जानलेवा हमला, पत्थरबाजी से घर छोड़कर बच्चों के साथ भागे ‘पुष्पाभाऊ’, 8 आरोपी गिरफ्तार...

Update: 2024-12-23 06:57 GMT

Allu Arjun News: हैदराबाद। साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की मुश्किलें हैं कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं। ‘पुष्पा 2’ की रिलीज के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद से ही अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। अल्लू अर्जुन के बाद अब अभिनेता का परिवार भी इस मामले में परेशानियों का सामना कर रहा है। रविवार को बदमाशों के एक समूह ने अल्लू अर्जुन के आवास पर हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की। घटना के दौरान परिसर के अंदर घुसकर इन बदमाशों ने तोड़फोड़ की, जिससे अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित आवास पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के बाद अभिनेता ने परिवार को लेकर बड़ा कदम उठाया है। जिसका वीडियो सामने आ रहा है।

दरअसल, हैदराबाद में एक्टर अल्लू अर्जुन के घर पर रविवार 22 दिसंबर को बदमाशों के एक समूह ने तोड़फोड़ की है। अल्लू अर्जुन के घर पर हुई घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान उस्मानिया यूनिवर्सिटी जॉइंट एक्शन कमेटी (OU-JAC) के सदस्यों के रूप में की है। पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है और 6 के खिलाफ केस दर्ज किया है। अब ऑनलाइन सामने आए वीडियो में एक्टर के बच्चों को परिवार के कुछ सदस्य कार में बैठाकर परिसर से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं। गाड़ी को जब मीडिया ने घेरा और अंदर की तस्वीर निकालने की कोशिश की तो उसमें बेटी अरहा परेशान दिखाई दीं। बताया जा रहा है कि बच्चों को दादाजी के घर पर पहुंचाया गया है। हालांकि अल्लू अर्जुन ने अभी तक अपने घर के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उनके पिता, निर्माता अल्लू अरविंद ने रविवार 22 दिसंबर को रात मीडिया से बात की और उनके घर पर हुए हमले के बारे में बताया। उन्होंने हमले की निंदा की और कहा कि इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए। यहां देखिए वीडियो...

बता दें कि, अल्लू अरविंद ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'आज हमारे घर पर जो कुछ हुआ, उसे सभी ने देखा है। लेकिन अब समय आ गया है कि हम उसके हिसाब से काम करें। अभी हमारे लिए किसी भी बात पर रिएक्शन देने का सही समय नहीं है।' बता दें कि पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वेस्ट जोन के डीसीपी ने बताया था कि शाम 4.45 बजे के करीब सभी एक्टर के घर के बाहर नारेबाजी कर रहे थे। और उसके बाद टमाटर फेंकने लगे थे।

Full View

Tags:    

Similar News