Jhanak Today Episode: अनिरुद्ध को अर्शी बताएगी ये हैरान करने वाला सच, झनक लेगी ये बड़ा फैसला...
Jhanak 22 December 2024 Episode: हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ”झनक” में रविवार 22 दिसंबर 2024 के एपिसोड में फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। तो आइए आपको शो की कहानी बताते हैं...
Jhanak 22 December 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, झनक मृणालिनी को बताएगी कि अनिरुद्ध को कोई जानलेवा बीमारी है इसी वजह से वो अनिरुद्ध से शादी करने को तैयार हुई है। हालांकि, अनिरुद्ध ने झनक से इस बारे में झूठ बोला है। झनक और अनिरुद्ध शादी करने वाले हैं। तो आइए जानते है कि एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है...
सीरियल में, बोस परिवार में अनिरुद्ध और झनक के संगीत का फंक्शन चल रहा होगा। तभी वहां, अर्शी, उसके पिता और उसकी मां सृष्टि मुखर्जी के साथ पहुंचेगी। वो सबके सामने बताएगी कि वो प्रेग्नेंट है। अर्शी का बात सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा। अर्शी का दावा सुनकर अनिरुद्ध और झनक के भी होश उड़ जाएंगे। हालांकि, अनिरुद्ध अर्शी के दावे को गलत बताएगी। झनक अनिरुद्ध से ही नाराज हो जाएगी। अर्शी अपने माता-पिता के साथ बोस हाउस पहुंचेगी। वो कहेगी कि प्रेग्नेंट है। इसपर झनक अनिरुद्ध से कहेगी कि उसने कहा था कि अर्शी और उसका कोई वैसा रिश्ता नहीं है। इस पर अनिरुद्ध कहेगा कि वो सच कह रहा था। उसे नहीं पता कि अर्शी ऐसे दावे क्यों कर रही है। झनक अनिरुद्ध की बात सुनकर उसपर बुरी तरह नाराज हो जाता।
आगे देखने के लिए मिलेगा कि, झनक अनिरुद्ध से कहेगी कि अगर अर्शी दीदी कह रही हैं कि वो बच्चा आपका है तो आपको उसकी जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी। झनक अर्शी और अनिरुद्ध के लिए बड़ा फैसला लेगी। वो कहेगी कि अनिरुद्ध की जिम्मेदारी अर्शी की तरफ है। इसलिए वो अनिरुद्ध से शादी नहीं करेगी। वहीं, बोस परिवार का एक बड़ा राज भी सामने आनेवाला है। अप्पू दीदी अनिरुद्ध के सामने बताएंगी की ललॉन का परिवार बहुत अमीर था लेकिन काका यानी अनिरुद्ध के पापा ने सारा पैसा ले लिया। अनिरुद्ध ये सुनकर हैरान रह जाता है। वो ललॉन से उसे पूरी बात बताने के लिए कहता है। हालांकि, ललॉन अनिरुद्ध से कहता है कि अभी ये बातें करने का सही समय नहीं है। अब शो में देखना दिलचस्प होगा कि अनिरुद्ध के पिता की सच्चाई कब सामने आएगी? वहीं, क्या अर्शी सच बोल रही है या झूठ।