Jaya Bachchan Biography in Hindi: जया बच्चन का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन हैं बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्री जया बच्चन...
Jaya Bachchan Biography in Hindi, Movies, Height, Networth, Age, Sister, Son, Granddaughter, Family, Political Career:- जया बच्चन ने 90 के जमाने में बहुत सी फिल्मों में अनेक रोल किये हैं. और इन फिल्मों ने कई पुरस्कारों पर कब्जा भी किया था. जया जी के अभिनय का का स्तर इनकी उपलब्धियां देखकर लगाया जा सकता है कि इन्होंने 9 राष्ट्रीय पुरस्कारों को अपने नाम किया था.
Jaya Bachchan Biography in Hindi, Movies, Height, Networth, Age, Sister, Son, Granddaughter, Family, Political Career
Jaya Bachchan Biography in Hindi: मुंबई। बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्री जया बच्चन के रूप में जानी जाती रहीं हैं. अपने समय में जया बच्चन ने अपनी एक्टिंग के दम पर पूरे भारत में एक सम्मानीय स्थान बनाया था. जया के अभिनय के करियर की मिसाल दी जाती है जया बच्चन ने 90 के जमाने में बहुत सी फिल्मों में अनेक रोल किये हैं. और इन फिल्मों ने कई पुरस्कारों पर कब्जा भी किया था. जया जी के अभिनय का का स्तर इनकी उपलब्धियां देखकर लगाया जा सकता है कि इन्होंने 9 राष्ट्रीय पुरस्कारों को अपने नाम किया था. अभिनय के अलावा जया बच्चन ने पॉलिटिक्स में भी अपनी पहचान बनाई है.
जया बच्चन का जन्मदिन:- जया बच्चन जैसी महान अभिनेत्री ने 9 अप्रैल सन् 1948 में जन्म लिया था, जया बच्चन के बचपन में इन्हें जया भादुड़ी नाम दिया गया था, जो कि विवाह के बाद जया बच्चन हो गया था. जया जी का जन्म जबलपुर में हुआ था, जो कि पहले सेंट्रल प्रोविंस एंड बेरर राज्य में आता था.
जया बच्चन की शिक्षा:- भारत की आजादी के बाद सेंट्रल प्रोविंस एंड बेरर को मध्य प्रदेश नाम दिया. जया बच्चन की स्कूलिंग भोपाल से हुई थी. पहले से जया बच्चन के अंदर लोगों को मैनेज करने का जज्बा था. इस जज्बे का अनुमान लगाने के लिए हम आपको बता दें कि जया अपने स्कूल की हेड गर्ल भी रह चुकीं हैं. स्कूल की शिक्षा पूरी करते समय ही जया बच्चन को अभिनय करने की प्रतिभा का अंदाजा लग गया था, इसलिए इन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई के लिए फिल्म एंड टेलीविजन ऑफ इंडिया नामक कॉलेज में पुणे जाना उचित समझा. इतना ही नहीं इस कॉलेज में एक्टिंग सम्बन्धी कोर्स करके इन्होंने अपनी अभिनय प्रतिभा को सुधारा. इसके अलावा अपनी पढ़ाई के दौरान जया जी को बेस्ट इंडिया एनसीसी कैडेट पुरस्कार मिला था, जो कि 1966 में गणतंत्र दिवस समारोह में दिया गया था.
जया बच्चन का परिवार:- जया बच्चन एक बंगाली हिन्दू परिवार से सम्बन्ध रखती थी, इनके परिवार में माँ बाप के साथ-साथ एक बहन भी थी. जिनका नाम रीता वर्मा है जो कि जया बच्चन की एकलौती बहन हैं. जया बच्चन के पिता तरुण कुमार भादुड़ी लेखक होने के अतिरिक्त पत्रकार एवं मंच कलाकार भी थे. जया बच्चन की माता इंदिरा भादुड़ी घर को संभालने वाली महिला थीं.
जया बच्चन की शादी और पति:- 3 जून सन् 1973 को इन्होंने भारत के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन से शादी की थी, इस जोड़े के दो बच्चे भी हैं श्वेता बच्चन नंदा और अभिषेक बच्चन जया के बेटे अभिषेक बच्चन भी एक बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले कलाकार हैं. जया और अमिताभ की लड़की श्वेता ने दिल्ली में कपूर परिवार के व्यापारी निखिल नंदा से विवाह किया था. जिसके फलस्वरूप श्वेता एवं निखिल को दो संताने भी हैं. इन दोनों बच्चों के नाम नव्या नवेली एवं अगस्त्य नंदा है. वहीं जया बच्चन के लड़के अभिषेक बच्चन का ऐश्वर्या राय बच्चन से विवाह संपन्न हुआ था और विवाह के कुछ समय बाद अभिषेक एवं ऐश्वर्या के घर में एक पुत्री ने जन्म लिया था, जिसका नाम आराध्या बच्चन रखा गया है.
जया बच्चन का करियर की शुरुआत:- जया बच्चन ने बहुत सारी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है. जया बच्चन को पहली बार एक्टिंग के लिए फिल्म ‘महानगर’ का ऑफर मिला था, इस बंगाली को सत्यजीत रे के निर्देशन में बनाया गया था. महानगर फिल्म के निर्माण के दौरान जया मात्र 15 साल की एक छोटी बच्ची की तरह थीं. सन् 1963 में इस फिल्म में जया सहायक अभिनेत्री के रूप में नजर आयीं थीं एवं इनके साथ अनिल चटर्जी और माधवी मुखर्जी ने भी ‘महानगर’ फिल्म में अभिनय किया था. हालांकि ‘महानगर’ फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन जया ने अपने अभिनय कौशल को साबित जरूर कर दिया. जिसके चलते फिल्म ‘महानगर’ के रिलीज होने के बाद जया बच्चन को दो और बंगाली फिल्मों में अपना किरदार निभाने का मौका मिला. जिन फिल्मों में एक 13 मिनट की छोटी फिल्म ‘सुमन’ और दूसरी बंगाली कॉमेडी ‘धनी मेये’ शामिल थीं. इतने एक्सपीरियंस से प्रेरित होने के बाद इन्होंने फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई), पुणे में अभिनय सीखने का प्लान बनाया, जिसमें जया बच्चन के घर वालों ने जया का बराबर का साथ दिया.
जया बच्चन की पहली बॉलीवुड फिल्म:- सन् 1971 में जया बच्चन की पहली हिंदी फिल्म ‘गुड्डी’ ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित और गुलजार द्वारा लिखी गई है. जया बच्चन के अलावा धर्मेंद्र और असरानी भी इस फिल्म में थे, ये फिल्म जया बच्चन के करियर को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मददगार साबित हुई थी.
जया बच्चन से जुड़े विवाद:- जया बच्चन हिंदी भाषा प्रेमी है एवं भारत की मातृभाषा हिंदी को हमेशा सपोर्ट करती रहती हैं. साल 2008 में फिल्म ‘द्रोणा’ के म्यूजिक लांच पर जया के द्वारा दिए गए भाषण पर महाराष्ट्र के लोगों ने इनकी आलोचना की थी. जब महाराष्ट्र में संगीत लांच पर जया बच्चन को बोलने को कहा गया, तो इन्होंने अपनी स्पीच की शुरुआत में कहा कि “हम यूपी वाले मातृभाषा प्रेमी हैं. हम हिंदी में ही बात करना पसंद करते हैं, महाराष्ट्र वाले कृपया हमे माफ करें”. जिसके चलते महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों के नेताओं ने जया बच्चन की खूब आलोचना की. शिव सेना के एमपी संजय राउत ने ऐलान किया था कि जया बच्चन अगर अपने कहे गए शब्दों के लिए माफी नहीं मागेंगी, तो वो फिल्म रिलीज रोक लगा देंगे.
जया बच्चन को प्राप्त पुरस्कार:- साल 1972 में ‘उपहार’ फिल्म के लिए जया बच्चन को फिल्मफेयर स्पेशल अवार्ड मिला था जो कि इनका पहला फिल्मफेयर अवार्ड था. उसके बाद साल 1994 में फिल्म ‘अभिमान’ एवं सन् 1995 कोरा कागज फिल्म में बेहतरीन अदाकारी के लिए जया बच्चन को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कृत करके सम्मान दिया गया था. साल 1980 में ‘नौकर’ फिल्म में जया बच्चन की एक्टिंग को फिल्मफेयर ने फिर से सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार देकर सराहा था. इस फिल्म में जया की एक्टिंग देखकर सभी आलोचक भी तारीफ करने पर मजबूर हो गए थे. साल 1992 भारत सरकार का भारत का चौथा उच्चतम नागरिक पुरस्कार पद्म श्री भी इनकी लगन और प्रतिभा को देखते हुए दिया गया था. ये अवार्ड उन्हीं लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में अच्छा खासा मुकाम बनाया हो.