Entertainment Top News: कौन है ये खूबसूरत मॉडल? जिसकी BMW में मिला लाश... पढ़ें मनोरंजन की टॉप खबरें...

Entertainment Top News

Update: 2024-01-04 15:06 GMT
Entertainment Top News: कौन है ये खूबसूरत मॉडल? जिसकी BMW में मिला लाश... पढ़ें मनोरंजन की टॉप खबरें...
  • whatsapp icon

Entertainment Top News: मुंबई। दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक 27 साल की मॉडल की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की पहचान दिव्या पाहुजा के तौर पर हुई है। युवती मॉडलिंग करती थी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। हैरान करने वाली बात ये है कि आरोपी दिव्या के शव को लेकर BMW में रखकर ले जा रहे थे। पुलिस ने यहां भी बताया कि मॉडल हरियाणा के गैंगस्टर रहे संदीप गाडोली की प्रेमिका थी। संदीप गाडोली का साल 2016 में गुरुग्राम पुलिस ने एनकाउंटर किया था। गुरुग्राम पुलिस के एनकाउंटर पर सवाल भी खड़े हुए थे। पुलिस ने गुरुग्राम के जिस होटल में दिव्या पाहुजा की डेडबॉडी मिली है उसके खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू की है। पुलिस ने होटल की सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली है। इस खबर सहित पढ़ें मनोरंजन से जुड़ी दिनभर की टॉप खबरें....


Live Updates
Tags:    

Similar News