BSF के हेलीकाप्टर की आपात लैंडिंग…. रायपुर आने के दौरान आसमान में ही आयी तकनीकी खराबी… सीआरपीएफ कैंप के करीब करायी गयी लैंडिंग

Update: 2020-11-19 04:52 GMT
BSF के हेलीकाप्टर की आपात लैंडिंग…. रायपुर आने के दौरान आसमान में ही आयी तकनीकी खराबी… सीआरपीएफ कैंप के करीब करायी गयी लैंडिंग
  • whatsapp icon

गरियाबंद 19 नवंबर 2020। बीएसएफ के हेलीकाप्टर की आज अचानक आपात लैंडिंग करानी पड़ी। हेलीकाप्टर की आपात लैंडिंग से हड़कंप मच गया। लैंडिंग के वक्त उसमें बीएसएफ एक अधिकारी भी मौजूद थे। आपात लैंडिगं गरियाबंद से सीआरपीएफ कैंप के दर्रीपारा के पास हुई है।

जानकारी के मुताबिक बीएसएफ के अधिकारी को लेकर हेलीकाप्टर उड़ीसा से रायपुर आ रहा था, इसी दौरान हेलीकाप्टर में अचानक खराबी आ गयी, जिसके बाद पायलट ने हेलीकाप्टर की आपात लैंडिंग का निर्णय लिया और सीआरपीएफ के दर्रीपारा कैंप के पास सुरक्षित उतार लिया।

पायलट के मुताबिक कुछ तकनीकी खामियों की वजह से लैंडिंग करानी पड़ी है। फिलहाल हेलीकाप्टर की मरम्मत का काम शुरू हो गया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक वो उड़ान नहीं भर पाया है।

Tags:    

Similar News