TPL टीचर्स प्रीमियर लीग: द गेम चेंजर बिल्हा बना विजेता...फाइनल में 8 रन से जीत हासिल कर ट्रॉफी की अपने नाम

Update: 2022-12-03 09:37 GMT

बिलासपुर। जिला शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली टीचर्स प्रीमियर लीग का आयोजन इस वर्ष मस्तूरी विकासखंड में 25 नवम्बर से 2 दिसंबर के बीच किया गया जिसमें द गेम चेंजर बिल्हा की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बिल्हा को 8 रनों से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया।

इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बिल्हा की टीम ने राकेश पाटनवार के 45 रन और सुरेंद्र चेलकर के 29 रन की बदौलत 10 ओवर में 5 विकेट की नुकसान पर 105 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जितने के लिए मस्तूरी राइडर्स को 10 ओवर में 105 रन बनाना था लेकिन निर्धारित 10 ओवर में मस्तूरी राइडर्स की टीम सुरेंद्र चेलकर की 2 ओवर 10 रन 5 विकेट एवं किरण निषाद,सुखनंदन आजाद की घातक गेंदबाजी और उपकप्तान भूपेंद्र कौशिक, सुखनंदन साहू,किरण निषाद की कसी हुई क्षेत्ररक्षण के कारण 83 रन ही बना सकी इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बिल्हा 21रन से जीत हासिल कर पहले फाइनलिस्ट के रूप में फाइनल में पहुंच गई।इस सेमीफाइनल मैच में आरसीबी बिल्हा ने एकजुट होकर बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया। लांग ऑन से दौड़कर डाइव लगाते हुए हवा में जो कैच लिया उसने जॉन्टी रोड्स की याद दिला दी और यही मैच का टर्निंग प्वाइंट था। इस मैच में राकेश पाटनवार को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

दूसरा सेमीफाइनल कोटा वॉरियर्स और गेम चेंजर बिल्हा के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जीसीबी ने निर्धारित 8 ओवर में 107 रन बनाकर पहले ही कोटा वॉरियर्स को बैकफुट में धकेल दिया था। 107 रन का रक्षण करते हुए गेम चेंजर बिल्हा ने आसिफ़, अमित, अख़्तर,और चंद्रा की घातक गेंदबाजी के दम पर कोटा वॉरियर्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले आल राउंडर मुकेश कश्यप को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ख़राब रौशनी के कारण फाइनल मैच 5-5 ओवर का कर दिया गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए गेम चेंजर बिल्हा ने चन्द्रा की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत 44 रन बनाया जितने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बिल्हा को 45 रन बनाने थे लेकिन 8 रन अंतर से आरसीबी खिताब अपने नाम करने से चूक गई।इस तरह गेम चेंजर बिल्हा ने टीचर्स प्रीमियर लीग की ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। फाइनल में एक ही ओवर में 3 विकेट लेने वाले घातक गेंदबाज किरण निषाद को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

खिलाड़ियों के नाम

गेम चेंजर बिल्हा

1.देव रुद्रकर

2.सतीश मरकाम

3.अविनाश दास

4.सुनील शर्मा (कप्तान)

5.सौरभ मजूमदार (उपकप्तान)

6.अख्तर खान

7.आसिफ अली

8.मुकेश कश्यप

9.अमित यादव

10.अजय साहू

11. चंद्रा कलियारे

12.पंकज शुक्ला

13.चंद्रभूषण

रॉयल चैलेंजर्स बिल्हा

1 विजय नापित(कप्तान)

2 भूपेंद्र कौशिक(उपकप्तान)

3 धीरेन्द्र पाठक

4 जय कौशिक

5 सुखनंदन आजाद

6 किरण निषाद

7 प्रेम राठौर

8 सुखनंद साहू

9 राकेश पटनवार

10 सुरेंद्र चेलकर

11 केशव वर्मा

12 विवेक दुबे

13 प्रदीप पाण्डेय

14 योगेश पाण्डेय

मुझे अपने खिलाड़ियों पर था पूरा भरोसा - सुनील शर्मा

कैप्टन कूल के नाम से मशहूर गेम चेंजर बिल्हा के कप्तान सुनील शर्मा ने कहा कि मुझे अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा था हमारे सभी खिलाड़ी मैच विनर है और कोई एक भी चल गया तो बड़े से बड़े टोटल को हासिल कर सकते हैं वही छोटे से छोटे स्कोर को डिफेंड कर सकते हैं। मैच शुरू होने से पहले मैंने सभी से यही कहा था कि आज आप अपने दिल से खेलिए देखना जीत हमारी होगी मैच में आसिफ भाई मुकेश कश्यप चंद्रा कलियारे अजय साहू सहित सभी ने अपना 100% योगदान दिया जिससे हमने जीत हासिल की।

फाइनल मैच अपनों के ही साथ था तो जीत हर कोई मायने ही नहीं रखती - विजय नापित

रॉयल चैलेंजर्स बिल्हा के कप्तान विजय नापित ने कहा कि हमारे लिए वास्तव में बड़ा मैच सेमीफाइनल था फाइनल मैच बिल्हा के ही साथ था तो वहां जीत हार कोई मायने नहीं रखती।हमारी टीम को लय में आने में थोड़ा टाइम लगा लेकिन हमारे खिलाड़ी एक बार लय में आ जाते हैं तब विस्फोटक हो जाते हैं और कल सेमीफाइनल में यही हुआ

Tags:    

Similar News