Times World Universities Ranking 2024: आईआईएससी बैंगलोर शीर्ष 250 में शामिल, देखें लिस्ट में और कौन-कौन

Times World Universities Ranking 2024: टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) पत्रिका लंदन ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी की है। बुधवार को जारी की गई इस रैंकिंग में भारत के आईआईएससी बेंगलुरु ने विश्व की टॉप 250 यूनिवर्सिटी में स्थान हासिल किया है।

Update: 2023-09-27 16:15 GMT

Times World Universities Ranking 2024: टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) पत्रिका लंदन ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी की है। बुधवार को जारी की गई इस रैंकिंग में भारत के आईआईएससी बेंगलुरु ने विश्व की टॉप 250 यूनिवर्सिटी में स्थान हासिल किया है। टाइम्स रैंकिंग के मुताबिक अन्ना यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया, महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, शूलिनी जैव प्रौद्योगिकी और प्रबंधन विज्ञान विश्वविद्यालय भारत की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी में शुमार हैं। जहां एक ओर विश्व पटल पर आईआईएससी बेंगलुरु के प्रदर्शन में बेहतरीन सुधार आया है, वहीं, जामिया ने भी इस वर्ष टाइम्स हायर एजुकेशन की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2024 में स्थिति में सुधार किया है।

लंदन स्थित टाइम्स हायर एजुकेशन की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2024 में जामिया को भारत में दूसरे स्थान पर रखा गया है। पिछले साल जामिया मिलिया इस्लामिया राष्ट्रीय स्तर पर छठे स्थान पर था। गौरतलब है कि इस वर्ष टाइम्स रैंकिंग में भारत के 91 विश्वविद्यालयों ने स्थान हासिल किया है। बीते वर्ष इसी रैंकिंग में केवल 75 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल थे। हालांकि, भारत के शीर्ष टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस में शुमार आईआईटी ने रैंकिंग का बहिष्कार किया है। यह लगातार चौथा वर्ष है जब आईआईटी संस्थानों ने इस रैंकिंग का बहिष्कार किया है।

जामिया का कहना है कि टाइम्स रैंकिंग में भाग लेने वाले संस्थानों की संख्या में पर्याप्त वृद्धि के बावजूद विश्वविद्यालय को लगातार दूसरे वर्ष अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग एजेंसी द्वारा 501-600 बैंड में रखा गया है। जेएमआई की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में विश्वविद्यालय के लगातार सुधार पर खुशी व्यक्त की।

उन्होंने कहा, “यह प्रदर्शन जेएमआई की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति और आउटरीच के अलावा उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान, प्रकाशन और शिक्षण पर इसके प्रोत्साहन को दर्शाता है। विश्वविद्यालय अपने प्रदर्शन में सुधार करेगा और आने वाले वर्षों में इसकी रैंकिंग में और वृद्धि होगी।'' कुलपति ने इस उपलब्धि के लिए सभी सहयोगियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और उन्हें आने वाले वर्षों में रैंकिंग में और सुधार लाने के लिए अपने प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी बयान के अनुसार, ''रैंकिंग के 20वें वर्ष में 108 देशों और क्षेत्रों से 1,904 विश्वविद्यालयों को स्थान दिया गया है। पिछले वर्ष के 1,799 विश्वविद्यालय व शिक्षण संस्थान इस रैंकिंग में शामिल थे।"

टाइम्स हायर एजुकेशन का कहना है कि उनकी विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग-2024 सबसे व्यापक, कठोर और संतुलित वैश्विक रैंकिंग है जो शिक्षण, अनुसंधान, ज्ञान हस्तांतरण और अंतर्राष्ट्रीयकरण के उनके मुख्य मिशनों को कवर करने वाले 18 प्रदर्शन संकेतकों में अनुसंधान-गहन विश्वविद्यालयों का आकलन करती है।

गौरतलब है कि इस वर्ष टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग की सूची में भारतीय संस्थानों की संख्या की बात करें तो वह चौथे स्थान पर है। जबकि, पिछले साल यह छठे पायदान पर थी। टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2024 में अन्ना यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंस, विश्व टॉप 501 से 600 संस्थान में हैं।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, भारथिअर विश्वविद्यालय, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी धनबाद, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हैदराबाद, जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी 601 से लेकर 800 की वैश्विक रैंक शामिल हैं।

Tags:    

Similar News