Teacher Transfer: CG शिक्षकों का ट्रांसफर: सहायक शिक्षक और व्‍यख्‍याता समेत इन शिक्षकों का हुआ तबादला, देखिये आर्डर

Teacher Transfer: स्‍कूल शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर शिक्षकों का तबादला किया गया है। इसमें व्‍याख्‍याता और सहायक शिक्षक भी शामिल हैं।

Update: 2025-01-19 07:10 GMT

Teacher Transfer

Teacher Transfer: रायपुर। स्‍कूल शिक्षा विभाग ने ई और टी संवर्ग के करीब तीन दर्जन शिक्षकों का तबादला कर दिया है। टी संवर्ग के 18 व्‍याख्‍याताओं का ट्रांसफर आर्डर जारी हुआ है। इनमें ज्‍यादातर बस्‍तर और सरगुजा संभाग के व्‍याख्‍यात प्रभावित हुए हैं। वहीं, एक अन्‍य आदेश में श्रुति साहू व्याख्याता एल.

बी ई. संवर्ग (अंग्रेजी) शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामानुज नगर, वि.खं, रामानुज नगर जिला सूरजपुर (छ.ग.) को प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित करते हुए, शा.हाई स्कूल सैदा, वि.खं. तखतपुर, जिला बिलासपुर में अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ किया गया है।




Tags:    

Similar News