Teacher Performance: टेट के विरोध में शिक्षक 5 दिसंबर को नहीं करेंगे दिल्ली में रैली, प्रशासन ने 300 शिक्षकों के साथ प्रदर्शन करने की दी थी अनुमति, फेडरेशन ने किया विरोध...
Teacher Performance: छत्तीसगढ़ के शिक्षक टेट के विरोध में दिल्ली जंतर-मंतर में प्रदर्शन करने वाले थे। लेकिन सरकार ने उन्हें सिर्फ 300 शिक्षकों के साथ रैली करने की अनुमति दी थी, जिसका टीचर फेडरेशन ने विरोध किया था... अब इस रैली को दिल्ली प्रशासन की अनुमति मिलाने पर नई तिथि में करने का फेडरेशन ने ऐलान किया है।
Teacher Performance: रायपुर। टेट के विरोध में दिल्ली में होने वाली रैली को टीचर फेडरेशन ने कैंसिल कर दिया है। दिल्ली प्रशासन ने लोकसभा सेशन के चलते 5 दिसंबर को जंतर मंतर ग्राउण्ड में होने वाली रैली के लिए सिर्फ 300 शिक्षकों के साथ रैली आयोजित करने की अनुमति दी थी।
प्रशासन के इस निर्देश का टीचर फेडरेशन ने विरोध किया था। फेडरेशन का मानना हैं कि टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया भारत के शिक्षकों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए बना है। टीईटी की अनिवार्यता देश भर के लगभग 25 लाख शिक्षकों को प्रभावित करने वाला मामला है। ऐसी स्थिति में सिर्फ 300 शिक्षकों के साथ रैली करने की अनुमति उचित नहीं थी। फेडरेशन ने इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुये कल हुई बैठक में 5 दिसंबर की रैली को नहीं करने का निर्णय लिया और दिल्ली सरकार से नई तिथि की मांग की है। नई तिथि की घोषणा होते ही लाखों शिक्षक टेट के विरोध में जंतर-मंतर में रैली करेंगे।
नीचे पढ़ें टीचर्स फेडरेशन का पत्र