Teacher News: संयुक्त शिक्षक संघ ने किया नई परम्परा का आग़ाज़...
Teacher News:
रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ सारंगढ़ जो की हमेशा से अपने विभिन्न नवाचारों के लिए पूरे प्रदेश में चर्चित रहा है. चाहे वह संगठन के मृतक साथियों को संवेदना राशि देने की बात हो, गर्मियों में तृप्ति प्याऊ का संचालन हो या विकासखंड और जिला स्तरीय क्रीडा स्पर्धा में समस्त प्रतिभागियों और शिक्षकों को प्रदेश के सबसे बड़े न्योता भोज के साक्षी बनाने की बात हो! इसी क्रम को जारी रखते हुए इस बार फिर से संयुक्त शिक्षक संघ के द्वारा अपने सभी मानद सदस्यों के लिए जो की संगठन के साथ अपने पूरे कार्यकाल तक समर्पित और निष्ठावान सहयोगी के रूप में खड़े रहे और उत्तरोत्तर संघर्ष करके शिक्षा कर्मी से पंचायत शिक्षक और अंततः शासकीय शिक्षक का मुकाम हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की!
इस बार अवसर था ऐसे ही हमारे बीच के साथी छबिलाल सिदार प्रधान पाठक प्राथमिक शाला खुर्सी के सेवानिवृत्ति उपरांत विदाई सह सम्मान का... संयुक्त शिक्षक संघ के साथियों ने उनके गृहग्राम सिंघनपुर 'ब' जाकर पूरे परिवार समेत उनका आरती तिलक और माल्यार्पण से स्वागत किया! साथ ही संगठन की ओर से उन्हें विशाल स्मृति चिन्ह, सफ़ारी सूट, शॉल और श्रीफल भी भेंट किया एवं उनके अंतिम स्वत्वों के भुगतान हेतु आश्वस्त किया!
सिदार इस अवसर पर भावुक हो गए और उन्होंने संगठन स्तर से इस तरह के विशिष्ट विदाई को कल्पना के परे बताते हुए सभी का आभार जताते हुए कहा कि आज तक विभिन्न संगठनों को अपने साथियों का भीड़ के रुप में इस्तेमाल करते और शोषण करते ही सुना था! पर मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे संगठन का हिस्सा रहा, जिसने संगठन के अर्थ को सही मायनों में सार्थक कर दिया!
छबिलाल सिदार के इस सेवानिवृति समागम के सहभागी रहे संयुक्त शिक्षक संघ सारंगढ़ के जिलाध्यक्ष चोख लाल पटेल, अयोध्या प्रसाद जायसवाल,पंच राम साहू, नीलकंठ पटेल, कौशल कुमार पटेल, शिवकुमार साहू, राजेंद्र पटेल, विजय लाल भोय, अनिल खलखो, कमलेश पैंकरा, लोकनाथ पटेल, मोहिंदर सिंह मरावी, रामदीन सिदार और दीपक कुमार भगत!