Teacher News: 66 शिक्षकों पर करवाई करने बोर्ड की चिट्ठी: कापी जांचने 5 साल के लिए बैन
Teacher News:
Teacher News : शिक्षकों की सजा तीन श्रेणियों के आधार पर तय की गयी है। 20 से 40 अंकों की वृद्धि वाले प्रकरणों को पहले श्रेणी में रखा गया है। 41 से 49 अंकों की वृद्धि जो दूसरी और 50 या 40 से अधिक अंकों की वृद्धि वाले प्रकरणों को तीसरी श्रेणी में रखा गया है ।
बोर्ड ने ऐसे शिक्षकों को 3 साल के लिए बैन करने और एक इंक्रीमेट रोकने की अनुशंसा की है। 7 शिक्षकों को 5 साल के लिए प्रतिबंधित करने के साथ ही क इंक्रीमेंट रोकने की अनुशंसा की है।