बीईओ के निरीक्षण के दौरान शराब के नशे में मिला शिक्षक, डीईओ ने किया निलंबित
जीपीएम । बीईओ के निरीक्षण के दौरान स्कूल में शिक्षक शराब के नशे में मिला। मुलाहिजा करवाने पर इसकी पुष्टि हुई। कारण बताओ नोटिस का भी शिक्षक ने जवाब नही दिया। जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला मरवाही ब्लाक के पथर्री स्कूल का है। मरवाही ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी केआर दयाल 2 अगस्त की सुबह लगभग 10 बजकर 45 मिनट पर ब्लाक के पथर्री प्रायमरी स्कूल के औचक निरीक्षण पर पहुँचे थे। इस दौरान उन्हें वहां पदस्थ सहायक शिक्षक दिलीप जायसवाल शराब के नशे में मिले। बीईओ ने तत्काल मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें भेज कर उनका मुलाहिजा करवाया। जिसकी रिपोर्ट में उनके शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद बीईओ ने सहायक शिक्षक दिलीप जायसवाल को नोटिस जारी किया। जिसका भी जवाब शिक्षक ने नही दिया।
बीईओ के प्रतिवेदन के आधार पर डीई ओ मनोज राय ने शिक्षक के कृत्य को सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के नियम 3 व 23 के विपरीत होने के कारण छतीसगढ़ सिविल सेवा अपील व वर्गीकरण नियम 1966,9,10 के तहत कार्यवाही करते हुए सहायक शिक्षक दिलीप जायसवाल को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय मरवाही नियत किया गया है।