Teacher Dismissed: पहली पत्नी को तलाक दिये बिना ही किया दूसरा निकाह, शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन...
Teacher Dismissed: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पहली पत्नी को तालाक दिये बिना ही दूसरा निकाह करने वाले शिक्षक पर बर्खास्तगी की गाज गिरी है।
CG Teacher News
Teacher Dismissed: बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बिना तालाक दिये दूसरा निकाह करने वाले शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। शिक्षक का नाम मोहम्मद मुमताज आलम अंसारी है। आरोप है कि शिक्षक ने पहली पत्नी को बिना तालाक दिये ही दूसरा निकाह कर लिया। इसकी शिकायत जब शिक्षा विभाग को हुई तो कार्रवाई करते हुये शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बलरामुपर जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चांचीडांड में शिक्षक मोहम्मद मुमताज आलम अंसारी पदस्थ थे। उन पर आरोप है कि शिक्षक की पहली पत्नी रहते हुये दूसरा निकाह किया। प्रथम पत्नी के रहते हुये शासन की अनुज्ञा प्राप्त किए बिना ही दूसरा निकाह करने की शिकायत की जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच कराई।
बता दें कि जांच में यह पाया गया कि शिक्षक ने पहली पत्नी से इस्लामिक रीति के अनुसार 2016 में तलाक की बात कही थी। लेकिन शिक्षक द्वारा पहली पत्नी के विरूद्ध किसी भी प्रकार का आरोप पत्र, साक्ष्य या प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया गया था।
जिला शिक्षा अधिकारी डीएन मिश्रा ने जांच में पाया कि शिक्षक द्वारा पहली पत्नी के संबंध में झूठा लेख प्रस्तुत किया गया था, जिसके बाद शिक्षक मोहम्मद मुमताज आलम अंसारी को निलंबित किया गया था। अब संयुक्त संचालक शिक्षा ने गंभीर एवं अनैतिक पूर्ण कृत्य को सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम तीन एवं नियम 22 (एक) के विपरीत पाए जाने पर उन्हें शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया है।