Skin Care: पाना चाहते हैं ग्लोइंग स्किन, घर पर बनाएं ये फेस सीरम

Skin Care: मौसम का मिजाज बदल रहा है और इसके साथ ही त्वचा की ज़रूरतें भी बदल रही हैं. ऐसे में ज़रूरत होती है एक ऐसी स्किनकेयर रूटीन की जो त्वचा को गहराई से पोषण दे, उसे नमी पहुंचाए और प्राकृतिक चमक बनाए रखे. सीरम स्किन केयर का एक ऐसा ही ज़रूरी हिस्सा है, जो त्वचा में जल्दी अवशोषित होकर उसे भीतर से रिपेयर करता है. आज हम आपको बताएंगे कि आप घर पर ही 100 प्रतिशत नेचुरल, सस्ते और बिना केमिकल के सीरम कैसे बना सकते हैं.

Update: 2025-05-06 07:18 GMT

Skin Care: मौसम का मिजाज बदल रहा है और इसके साथ ही त्वचा की ज़रूरतें भी बदल रही हैं. ऐसे में ज़रूरत होती है एक ऐसी स्किनकेयर रूटीन की जो त्वचा को गहराई से पोषण दे, उसे नमी पहुंचाए और प्राकृतिक चमक बनाए रखे. सीरम स्किन केयर का एक ऐसा ही ज़रूरी हिस्सा है, जो त्वचा में जल्दी अवशोषित होकर उसे भीतर से रिपेयर करता है. आज हम आपको बताएंगे कि आप घर पर ही 100 प्रतिशत नेचुरल, सस्ते और बिना केमिकल के सीरम कैसे बना सकते हैं.

क्यों जरुरी है सीरम

सीरम में मौजूद एक्टिव इंग्रेडिएंट्स स्किन की खास जरूरतों के अनुसार असर करते हैं. जैसे अगर स्किन ड्राय रहती है तो हयालूरोनिक एसिड वाले सीरम फायदेमंद होते हैं. वहीं एजिंग की शुरुआत दिख रही हो तो रेटिनॉल और पेप्टाइड्स बेस्ड सीरम काम करते हैं. अगर चेहरा बेजान, डल लग रहा हो या स्किन टोन असमान हो, तो विटामिन सी से बना सीरम स्किन को ब्राइट करता है. एक्ने, दाग-धब्बों और पिग्मेंटेशन जैसी समस्याओं में नियासिनमाइड और सैलिसिलिक एसिड वाले सीरम असरदार माने जाते हैं. अच्छी बात यह है कि ये सभी प्रभाव अब प्राकृतिक चीजों से घर पर बनाए गए सीरम के ज़रिए भी पाया जा सकता है.

विटामिन सी सीरम

सबसे पहले बात करते हैं विटामिन सी सीरम की, जो स्किन ब्राइटनिंग के लिए जाना जाता है. इसे बनाने के लिए दो संतरे के छिलकों को 1-2 दिन सूखने के बाद पीसकर पाउडर बनाएं. इस पाउडर को एक कप पानी में डालकर तब तक उबालें जब तक पानी आधा न रह जाए. जब यह ठंडा हो जाए तो इसमें 5-6 ड्रॉप नींबू का रस, थोड़ा गुलाब जल, आधा चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर मिक्स करें. इसे ड्रॉपर वाली शीशी में स्टोर करके रात में लगाने से त्वचा पर नैचुरल ग्लो आता है और स्किन टोन बेहतर होता है.

ग्रीन टी सीरम

अब बात करते हैं एक ऐसे होममेड सीरम की जो झुर्रियों और फाइन लाइनों को कम करने में मदद करता है. इस सीरम के लिए एक कप पानी में एक चम्मच ग्रीन टी डालकर उबाल लें. जब पानी थोड़ा कम हो जाए और उसमें हल्का रंग आ जाए, तो उसे छानकर ठंडा कर लें. अब इसमें विटामिन ई का तेल या कैप्सूल मिलाएं और शीशी में स्टोर कर लें. रोज रात को इस सीरम को लगाने से त्वचा में कसाव आता है, रेखाएं कम होती हैं और चेहरा जवां दिखता है.

अगर आपकी स्किन पर बार-बार पिंपल्स निकलते हैं या चेहरे पर सूजन यानी पफीनेस की समस्या रहती है, तो एलोवेरा और टी ट्री ऑयल से बना सीरम आपके लिए बेहतर रहेगा. इसे बनाने के लिए एलोवेरा जेल को ब्लेंड करें और उसमें कुछ बूंदें टी ट्री ऑयल के साथ थोड़ा गुलाब जल मिलाएं. यह मिश्रण स्किन को हील करने का काम करता है, जिससे न सिर्फ मुंहासों से राहत मिलती है बल्कि चेहरा भी तरोताज़ा और फ्रेश दिखता है.

एलोवेरा जेल से बनाएं सीरम

ड्राय स्किन की समस्या आजकल हर मौसम में देखने को मिलती है, खासकर जब वातावरण में नमी कम हो. इस परेशानी से राहत पाने के लिए एक बेहद सिंपल और असरदार होममेड सीरम तैयार किया जा सकता है. इसके लिए एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल लें और उसमें एक चम्मच नारियल तेल और विटामिन ई का कैप्सूल मिलाएं. इस सीरम को रात में चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं. यह त्वचा की ड्रायनेस को दूर करता है, इचिंग कम करता है और स्किन को स्मूद और ग्लोइंग बनाता है.

हयालूरोनिक एसिड से बना सीरम

एक सीरम ऐसा है जो त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है और साथ ही एजिंग की प्रक्रिया को धीमा करता है. यह सीरम हयालूरोनिक एसिड से बनाया जाता है. दो हयालूरोनिक कैप्सूल खोलें और उसमें आधा चम्मच गुलाब जल, एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच जोजोबा ऑयल और आधा चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं. इस मिक्सचर को किसी एयरटाइट शीशी में भर लें और फ्रिज में रखें. रात को इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा को हाइड्रेशन मिलता है, जिससे वह मुलायम, लचीली और फ्रेश बनी रहती है.

इन सभी होममेड सीरम को बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता और इनकी सामग्री भी आसानी से घर में मिल जाती है. खास बात यह है कि ये केमिकल-फ्री होते हैं, जिससे स्किन पर साइड इफेक्ट की कोई चिंता नहीं होती. बदलते मौसम में जब त्वचा की ज़रूरतें भी बदलती हैं, तब ये घरेलू उपाय एक भरोसेमंद और सुरक्षित विकल्प बन सकते हैं.

अगर आप भी बाजार के महंगे और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स से परेशान हैं, तो इन होममेड सीरम्स को आज़माएं और अपनी स्किन को दें नेचुरल ग्लो और पोषण.

Tags:    

Similar News