School Holidays: CG स्कूलों की छुट्टी, भीषण बारिश का स्कूलों पर असर, इस जिले में दो दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी, देखें आदेश
School Holidays: छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर जारी है। कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। तेज वर्षा की वजह से काॅलोनियां और बस्तियों में पानी भर गया है। बारिश के पानी की वजह से सड़के दिखाई नहीं दे रही है। प्रदेश में आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। ऐसे में बच्चों के सेहत को ध्यान में रखते हुये इस जिले के कलेक्टर ने सभी स्कूल, आगनबाड़ियों को दो दिनों तक बंद रखने का ऐलान किया है।
School Holidays: रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों जमकर बादल बरस रहे हैं। बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है। लगातार हो रही बारिश की वजह से आम लोगों के साथ साथ बच्चों को भी स्कूल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश में बच्चों के स्वास्थ्य पर किसी तरह का बुरा प्रभाव न पड़े इसे ध्यान में रखते हुये मोहला-मानपुर-अंबागढ़ जिले के कलेक्टर ने स्कूलों, आगनबाड़ियों की छुट्टी घोषित की है। कलेक्टर तूलिका प्रजापति ने दो दिनों का अवकाश घोषित किया है।
आदेश में लिखा है... छ.ग. शासन, मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा होने संबंधी जिला मोहला-मानपुर-अ. चौकी को रेड अलर्ट में रखे जाने के दृष्टिगत एवं जिले में अत्यधिक वर्षा होने से बाढ़ की स्थिति बनने एवं पुल पुलिया में उफान आने से स्कूली छात्र/छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुये जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाएं शासकीय/अशासकीय (प्राथमिक / माध्यमिक / हाईस्कूल / हायर सेकेण्ड्री) विद्यालय में 9.07.2025 से 10.07.2025 तक कुल 2 दिवस का अवकाश घोषित किया जाता है।
नीचे देखें आदेश...