School Education Department Transfer: जींस पहनने वाले JD को हटाया गया, रायपुर के डिप्टी डायरेक्टर को जगदलपुर का बनाया गया JD, देखें सूची...
School Education Department Transfer: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की गई है। जगदलपुर के JD को हटा दिया गया हैं...
School Education Department Transfer: रायपुर। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में दो उप संचालकों की स्थानांतरण सूची जारी की गई है। जींस पहनने वाले जगदलपुर के JD को हटा दिया गया हैं... यह लिस्ट स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने जारी की है।
जारी सूची के अनुसार राकेश पाण्डेय उप संचालक को प्रभारी संयुक्त संचालक कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग जगदलपुर, बस्तर से उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय इंद्रावती भवन नवा रायपुर में पदस्थ किया गया हैं।
एचआर सोम उप संचालक को उप संचालक लोक शिक्षक संचालनालय इन्द्रवाती भवन नवा रायपुर से प्रभारी संयुक्त संचालक कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग जगदलपुर जिला बस्तर भेजा गया हैं।
नीचे देखें सूची...