Sarangarh Bilaigarh: सारंगढ़ बिलाईगढ़ ज़िले के नए शिक्षा अधिकारी का संयुक्त शिक्षक संघ ने किया अभिनन्दन

Sarangarh Bilaigarh: सारंगढ़ बिलाईगढ़ ज़िले के नए शिक्षा अधिकारी का संयुक्त शिक्षक संघ ने अभिनन्दन किया...

Update: 2024-12-06 11:27 GMT

Sarangarh Bilaigarh: सारंगढ़ बिलाईगढ़। संयुक्त शिक्षक संघ जिला इकाई सारंगढ़ बिलाईगढ़ के ज़िलाध्यक्ष चोखलाल पटेल के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों द्वारा नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी विभावरी ठाकुर  एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक वेदव्यास साहू से मुलाक़ात कर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। साथ ही अधिकारी के स्वर्णिम कार्यकाल की शुभकामनाएं दी गई। 

संयुक्त शिक्षक संघ द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी से आग्रह किया गया कि ज़िले में शिक्षा विभाग में विभिन्न प्रकार की समस्याएँ हैं। जैसे कि अर्धवार्षिक परीक्षा समय सारणी में 04:30 बजे तक परीक्षा सम्पन्न करने का आदेश है, जो कि ठंड के दिनों को देखते हुए उचित नहीं है। वर्तमान विकासखंड शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ द्वारा पिछले कार्यकाल के सेवा पुस्तिका का सत्यापन नहीं किया जा रहा है। विभिन्न मेडिकल, अर्जित इत्यादि अवकाश का सही संधारण व स्वीकृति नहीं किया जा रहा है। फॉर्म 16 को नियमित प्रदान नहीं किया जाना, समय पर विभिन्न परीक्षा अनुमतियों को ब्लॉक व जिला स्तर से जारी नहीं किया जाना इत्यादि मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट कराया गया।

सर्वप्रथम स्वागत के लिए धन्यवाद दिया व सभी समस्याओं पर उचित समाधान हेतु शीघ्र पहल की बात कही व संगठन से विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक सहयोग देने हेतु आग्रह किया। साथ ही उन्होंने शालेय कार्यों में कसावट लाने, बच्चों को बेहतर परिवेश देने, विद्यालय परिसर की स्वच्छता एवं शिक्षकों को किसी भी तरह के व्यसनों में संलिप्तता पर कड़ी कार्रवाई की बात कही। जिसका उपस्थिति जनों ने करतल ध्वनि से समर्थन किया।

नवागत विकासखंड स्रोत समन्वयक साहू भी संगठन द्वारा मिले स्वागत से अभिभूत हो उठे। उन्होंने उपस्थित शिक्षक समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि सारंगढ़ की शैक्षणिक व्यवस्थाओं को बेहतर से बेहतरीन की ओर ले जाने में आप सभी का सहयोग व सहभागिता अपेक्षित है! भले आज मै प्रशासनिक पद पर आसीन हूं, पर आप सभी मुझे अपने परिवार का हिस्सा समझें और आइए हम सभी मिलकर एक नूतन इतिहास गढ़ने की ओर क़दम से कदम मिलाकर चलें।

इस अवसर पर संयुक्त शिक्षक संघ का प्रतिनिधित्व जिलाध्यक्ष आशालता चौहान समेत कमला श्याम, नीतू मनहर, रामेश्वरी जांगड़े, सत्यवती बरिहा, लक्ष्मी उरांव, संगीता मिंज, गीता टंडन, क्षीरसागर दीवान, आशा एक्का, चोखलाल पटेल, रामजीवन नायक, महावीर नायक, देव कुमार पटेल, त्रिलोचन पटेल, दुर्गेश नायक, रामकुमार कोसले, देश कुमार निराला, खेलावन निराला, जयंत राठिया, शिव प्रकाश राठिया, नरेंद्र सिदार, नीलकंठ पटेल, पुरंदर पटेल, महेश नायक, सूरज मिश्रा, सत्य नारायण चंद्रा, शिव कुमार साहू, सेत राम खड़िया, राजेश देवांगन, गोपाल पटेल, पंच राम साहू, गोपाल प्रसाद पटेल, नित्यानंद भोय, अयोध्या प्रसाद जायसवाल, चन्द्रकिशोर पटेल, कमल साहू, दीपक भगत, कौशल पटेल, रामकिशोर पटेल, राजीव नयन पटेल,अनिल कुमार साहू आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News