Principal Posting Counseling: प्राचार्य पदोन्नति काउंसलिंग: 24 दिसंबर को डीपीआई में होगी काउंसलिंग, जिन स्कूलों में प्रिंसिपल के पद रिक्त हैं,वहां होगी पोस्टिंग

Principal Posting Counseling: डीपीआई लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेशभर के संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग जेडी को पत्र लिखकर प्राचार्यों के रिक्त पदों की जानकारी मांगी है। रिक्त पदों पर टी संवर्ग के व्याख्याताओं को प्राचार्य के पद पर पदोन्नति देने के साथ ही काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की जानी है। डीपीआई द्वारा जारी पत्र में 24 दिसंबर को काउंसलिंग की जानकारी दी गई है।

Update: 2025-12-22 13:28 GMT

CG Yuktiyuktkaran: काउंसलिंग के बाद 3 दिन में ज्वाइनिंग अनिवार्य, DPI ने जारी किया सख्त आदेश

Principal Posting Counseling: रायपुर। डीपीआई लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेशभर के संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग जेडी को पत्र लिखकर प्राचार्यों के रिक्त पदों की जानकारी मांगी है। रिक्त पदों पर टी संवर्ग के व्याख्याताओं को प्राचार्य के पद पर पदोन्नति देने के साथ ही काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की जानी है। डीपीआई द्वारा जारी पत्र में 24 दिसंबर को काउंसलिंग की जानकारी दी गई है।

डीपीआई ने लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ प्रदेशभर के संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग छत्तीसगढ़ को जारी पत्र में लिखा है कि शासन, स्कूल शिक्षा विभाग 16 दिसंबर 2025 द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में 19 नवंबर 2025 को संपन्न पुनरीक्षित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित होने पश्चात् व्याख्याता, व्याख्याता (एल.बी.) एवं प्र.पा.पू.मा.शा. (प्रशिक्षित स्नातकोत्तर) संवर्ग से प्राचार्य, उ.मा.वि. "टी संवर्ग" के पद पर पदोन्नत प्राचार्यों का काउंसिलिंग के आधार पर पदोन्नति-सह-पदस्थापना आदेश जारी किये जाने के संबंध में शासन द्वारा पदोन्नत प्राचार्य, उ.मा. वि. टी संवर्ग के काउंसिलिंग हेतु अनुमति प्रदान की गई है।

पदोन्नत प्राचार्यों की पदस्थापना हेतु काउंसलिंग की प्रक्रिया 24 दिसंबर 2025 को लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर प्रथम तल, सी खण्ड, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर, अटल नगर) में किया जाना प्रस्तावित है। पदोन्नत प्राचार्यों की काउंसिलिंग की सूची एवं रिक्त पदों की सूची विभागीय पोर्टल eduportal.cg.nic.in में 22 दिसंबर 2025 को अपलोड की गई है। उपरोक्त सूचियों को संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को प्रसारित किया जाए तथा इस संबंध में यदि किसी को किसी प्रकार कोई आपत्तियां प्राप्त होती हैं, तो इसका परीक्षण कर दस्तावेजों के साथ जानकारी विशेष पत्र वाहक के माध्यम से 23 दिसंबर 2025 को अपरान्ह 4.00 बजे तक इस कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।

DPI ने ये मांगी जानकारी

  • पदोन्नत प्राचार्यों की काउंसिलिंग की सूची
  • पदोन्नत प्राचार्य का उसी स्थान पर पदस्थापना प्रस्ताव (गैर काउंसिलिंग) की सूची
  • काउंसिलिंग में नहीं बुलाये जाने वाले सेवानिवृत्ति एवं अन्य कारणयुक्त सूची
  • काउंसिलिंग हेतु रिक्त पदों की सूची
Tags:    

Similar News