Meghalaya Police Admit Card 2024 का हुआ जारी, @megpolice.gov.in पर ऐसे करें डाउनलोड

Meghalaya Police Admit Card 2024: मेघालय पुलिस SI और कांस्टेबल भर्ती 2024 के PET एडमिट कार्ड megpolice.gov.in पर जारी हुए है। 18 नवंबर 2024 से परीक्षा शुरू होगी।

Update: 2024-11-11 14:31 GMT

Meghalaya Police Admit Card 2024: मेघालय पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर (SI) और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के एडमिट कार्ड आज यानी 11 नवंबर 2024 को जारी कर दिए हैं। अगर आपने इन पदों के लिए आवेदन किया है, तो अपना एडमिट कार्ड मेघालय पुलिस की वेबसाइट megpolice.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड पर आपकी परीक्षा की तारीख, समय और जगह की जानकारी होगी।

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें? (How to download admit card)

•मेघालय पुलिस की वेबसाइट megpolice.gov.in पर जाएं।

•"भर्ती" वाला हिस्सा ढूंढें और उस पर क्लिक करें।

•"PET एडमिट कार्ड डाउनलोड" लिंक पर क्लिक करें।

•अपना आवेदन नंबर, जन्मतिथि वगैरह डालकर लॉग इन करें।

•अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें।

👉:: Meghalaya Police Govt Official Website Link

महत्वपूर्ण तारीखें (Important Dates)

PET परीक्षा: 18 नवंबर 2024 से शुरू

कितने पद खाली हैं? (How many posts are vacant)

मेघालय पुलिस में कुल 2,968 पदों पर भर्ती होनी है।  नीचे दी गई तालिका में देख सकते हैं कि किस पद के लिए कितनी जगह खाली है:

पद का नामकितने पद खाली हैं
UBSI76
बिना हथियार वाले कांस्टेबल720
फायरमैन195
ड्राइवर फायरमैन53
फायरमैन मैकेनिक26
MPRRO ऑपरेटर205
सिग्नल/BN ऑपरेटर56
कांस्टेबल1494
ड्राइवर कांस्टेबल143
कुल2968

चयन कैसे होगा? (How will the selection be done)

आपका चयन शारीरिक माप परीक्षण (PMT), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

सहायता (Help)

अगर आपको कोई परेशानी हो रही है, तो 6033164273 पर फोन करके मदद ले सकते हैं।

Tags:    

Similar News