Korba Teacher News: बदनियती की हद पार कर गया हेड मास्टर, मासूम छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Korba Teacher News: घर में ट्यूशन पढ़ने आई आठवीं की 13 वर्षीया नाबालिक छात्रा के साथ प्रधान पाठक ने दुष्कर्म करने की कोशिश की। मासूम हेड मास्टर के चंगुल ने निकलकर भागी और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। गुस्साए ग्रामीणों ने पहले हेड मास्टर की जमकर धुनाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पुलिस ने हेड मास्टर को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Update: 2025-04-05 15:16 GMT

Korba Teacher

Korba Teacher News: कोरबा। हेड मास्टर के घर पढ़ने गई 13 वर्षीया नाबालिग छात्रा काे पढ़ाते वक्त हेड मास्टर की नियत बदल गई। पढ़ाने के बजाय दुष्कर्म करने की कोशिश की। नाबालिग बेटी किसी तरह हेड मास्टर के चंगुल से निकलकर भागी और ग्रामीणों को पूरी बात बताई। गुस्साए ग्रामीण हेड मास्टर के घर पहुंचकर पहले जमकर धुनाई की। इतने से भी मन नही भरा तो पिटाई करते थाने तक लेकर गए और पुलिस के हवाले कर दिया। मामला पसान थाना क्षेत्र का है।

पसान थाना क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक शाला सिर्री में प्रधान पाठक के पद पर लंबे समय से संजय कुमार कठौतिया पदस्थ है। वह गांव में किराए का मकान लेकर रहता है और घर में स्कूल के बाद ट्यूशन पढ़ाता है। शुक्रवार को स्कूल खत्म होने के बाद रोज की तरह उसके पास आठवीं कक्षा की दो छात्राएं ट्यूशन पढ़ने आई। एक छात्रा के ऊपर प्रधान पाठक की नियत खराब हो गई। प्रधान पाठक ने साथ आई दूसरी छात्रा को घर भेज दिया। जब नाबालिग अकेली थी तो प्रधान पाठक ने पहले अपने कपड़े उतारे फिर छात्रा के कपड़े उतारकर दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। छात्रा किसी तरह प्रधान पाठक के चंगुल से छूट कर भागी और गांव में नवरात्रि का पूजा पंडाल में पहुंची। पंडाल में मौजूद ग्रामीणों ने जब छात्रा को रोते हुए देखा तो उससे रोने का कारण पूछा।

छात्रा ने जब अपने साथ घटित घटना के बारे में बताया तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। उन्होंने छात्रा के परिजनों को भी सूचना दी। फिर सभी मिलकर शिक्षक के घर पहुंचे और उसकी पिटाई करते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर डायल 112 और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लोगों ने आरोपी प्रधान पाठक को पुलिस के हवाले कर दिया।

पत्नी भी है शिक्षिका

आरोपी प्रधान पाठक शादीशुदा है। उसकी पत्नी बिलासपुर जिले के एक स्कूल में पदस्थ है। उसके बच्चे भी हैं। प्रधान पाठक लंबे समय से गांव के स्कूल में पदस्थ है। पसान थाने में महिला पुलिस कर्मियों की पदस्थापना नहीं होने से बांगों थाने से महिला पुलिस बुलाकर आगे की कार्यवाही की गई। आरोपी प्रधान पाठक को अदालत में पेश कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

Tags:    

Similar News