केंद्रीय विद्यालय 4014 टीचर भर्ती Alert: सिर्फ चार दिन शेष, B.Ed पास उम्मीदवार जल्दी करें आवेदन....

Update: 2022-11-12 11:15 GMT

डेस्क NPG। 4014 टीचर (TGT & PGT) पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। सिर्फ चार दिन ही शेष बचे हुए है। B.Ed पास अभ्यर्थी 16 नवंबर तक आवेदन कर सकते है। ये भर्ती केंद्रीय विद्यालय संगठन की और से जारी की गई है। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को B.Ed + Experience होना अनिवार्य है। नौकरी प्रकाशित होने की तिथि एक नवंबर व आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 16 नवंबर दी गई। ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें

वैकेंसी - 4014 पद

प्रिंसिपल

वाइस प्रिंसिपल

TGT

PGT

फाइनेंस अधिकारी

सेक्शन अधिकारी

हेड मिस्ट्रेस

इस सरकारी नौकरी में Interview में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा। वेतनमान नियमानुसार रहेगा। इच्छुक उम्मीदवार Online आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए KVS Job Apply Online लिंक पर क्लिक करें। No Fees, अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल Notification जरूर चेक करें।

150 फील्ड सुपरवाइजर के पद पर होगी भर्ती...15 नवंबर तक करें आवेदन, पढ़े

डेस्क NPG. WAPCOS लिमिटेड ने 150 फील्ड पर्यवेक्षक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। ये पद मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (MVVNL), लखनऊ और कानपुर विद्युत आपूर्ति कंपनी लिमिटेड (KESCO), कानपुर को परियोजना प्रबंधन में सहायता और सहायता के लिए परामर्श सेवाओं से संबंधित कार्य के लिए उपलब्ध है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 15 नवंबर 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इस सरकारी नौकरी में Interview में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा. वेतनमान नियमानुसार रहेगा. ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें

शैक्षिक योग्यताइलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिएकुल वैकेंसी - 150 पदफील्ड पर्यवेक्षकमहत्वपूर्ण तारीख़नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 06-11-2022आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 15-11-2022

आयु सीमाउम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।इच्छुक पात्र उम्मीदवारों को वेबसाइट www.wapcos.co.in से आवेदन प्रारूप (सीवी) डाउनलोड करना होगा और इसे विधिवत भरे हुए सभी दस्तावेजों के साथ wapcosrdss@gmail.com पर ईमेल द्वारा जमा करना होगाआवेदन फीसNo फीस

Tags:    

Similar News