Janjgir News: मध्याह्न भोजन में खीर–पूड़ी खाकर बिगड़ी बच्चों की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

Janjgir News: मध्यान्ह भोजन में खीर–पूड़ी खाकर बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। बच्चों को पेट दर्द के साथ उल्टी– दस्त शुरू हो गईं। एंबुलेंस बुलवा कर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया है। प्राथमिक तौर पर फूड पाइजनिंग की बात सामने आई है।

Update: 2025-12-13 13:05 GMT

Janjgir News: जांजगीर। मध्याह्न भोजन में खीर,–पूड़ी खाकर बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने के बाद बच्चों को उल्टी दस्त शुरू हो गए। फूड प्वाइजनिंग की आशंका पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज जारी है।

पूरा मामला नवागढ़ ब्लाक के शासकीय माध्यमिक विद्यालय चौराभांठा का है। आज 13 दिसंबर को शनिवार होने की वजह से सुबह की पाली में स्कूल लगी थीं। जब मध्याह्न भोजन का समय हुआ तो बच्चों को मध्याह्न भोजन में खीर पूरी भी परोसी गई। खीर–पूड़ी खाने के कुछ देर बाद कुछ बच्चों के पेट में दर्द होने लगा। बच्चों ने पेट दर्द शिकायत शिक्षकों से की। फिर थोड़ी देर बाद उन्हें उल्टी दस्त होने लगा। देखते ही देखते दर्जन भर से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।

तबीयत बिगड़ने पर शिक्षकों ने तत्काल 108 को सूचना दी और 108 एंबुलेंस आने पर नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में बच्चों को ले जाकर भर्ती करवाया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। प्रारंभिक तौर पर बच्चों को फूड पाइजनिंग की जानकारी सामने आई है। अस्पताल में बच्चों का इलाज किया जा रहा है।

इस विषय में भी शिक्षा विभाग जांच कर रही है कि क्या खीर– पूड़ी स्कूल में बनी था या बाहर से लाकर बच्चों को परोसा गया था।यदि स्कूल में खीर–पूड़ी बनाई गई थी तो क्या गुणवत्ता का ध्यान रखा गया था और दूध कितना पुराना था।

Tags:    

Similar News