Jagdalpur News: चुनाव प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले प्रधान पाठक को कलेक्टर ने किया निलंबित...

Jagdalpur News: लंबी अनुपस्थिति और चुनाव प्रशिक्षण से भी अनुपस्थित रहने के चलते प्रधान पाठक को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है।

Update: 2025-01-31 15:54 GMT

Jagdalpur News: जगदलपुर। लगातार लंबी अनुपस्थित और चुनाव प्रशिक्षण से भी अनुपस्थित रहने वाले प्रधान पाठक को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस हरीश ने निलंबित कर दिया है। प्रधान पाठक लगातार 5 माह से अनुपस्थित चल रहे थे। चुनाव प्रशिक्षण कार्य में भी अनुपस्थित रहकर उन्होंने अपने कर्तव्य के प्रति उदासीनता बरती। जिसके चलते कलेक्टर ने यह कार्यवाही की है।

केशव ठाकुर प्रधान पाठक माध्यमिक शाला डोडरेपाल विकासखण्ड बकावंड के पद पर पदस्थ थे। 24 अगस्त से आज 31 जनवरी तक वह लगातार अनधिकृत धंस ढंग से अनुपस्थित थे। त्रिस्तरीय पंचायत/ नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत 25 जनवरी एवं 29 जनवरी 2025 को आयोजित प्रथम चुनाव प्रशिक्षण में भी प्रधान पाठक केशव ठाकुर अनुपस्थित रहे। यह निर्वाचन कार्य एवं शासकीय कर्तव्य के प्रति उनकी गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता को दर्शाता है।

जिसके चलते कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस हरीश ने प्रधान पाठक माध्यमिक शाला डोडरेपाल विकासखंड बकावंड को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम 1,2,3 के उल्लंघन का प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बकावंड नियत किया गया है। देखें आदेश...



 


Tags:    

Similar News