Jagadalpur News : रायपुर मेडिकल कॉलेज में केन्द्रीय पुल की दो सीटों को नक्सल पीड़ित परिवार के सदस्यों के लिए किया गया आरक्षित

Update: 2023-01-03 10:08 GMT
Jagadalpur News : रायपुर मेडिकल कॉलेज में केन्द्रीय पुल की दो सीटों को नक्सल पीड़ित परिवार के सदस्यों के लिए किया गया आरक्षित
  • whatsapp icon

जगदलपुर। पंडित जवाहरलाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में केन्द्रीय पुल की दो सीटों को नक्सली पीडित परिवारों के पात्रता रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आरिक्षत किया गया है, जिन्हें एमबीबीएस या दंतचिकित्सा में स्नातक पाठ्यक्रम हेतु प्रवेश दिया जाएगा। इन सीटों में केवल नक्सल पीड़ित के बच्चे या पति या पत्नी प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। सीट आबंटन हेतु प्राथमिकता क्रम का भी निर्धारण किया गया है। इसके तहत नक्सलियों के हाथों दोनों पालकों के मारे गए बच्चों को सबसे अधिक वरीयता दी जाएगी। इसके पश्चात् उन बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनके परिवार के एकमात्र कमाऊ व्यक्ति की हत्या की गई है। इसके पश्चात् नक्सली कार्यवाही के कारण गंभीर रुप से घायल और स्थायी अपंगता के शिकार पीड़ितों को प्राथमिकता दी जाएगी। इन सीटों में प्रवेश नीट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर दिए जाएंगे।

Tags:    

Similar News