Inspire Scheme 2024:अगर रिसर्च और इनोवेशन में है इंट्रेस्ट, तो सरकार 5 सालों तक 80 हजार रुपए देगी सालाना, 15 सितंबर 2024 है अप्लाई करने की लास्ट डेट

आज हम आपको बताएंगे Inspire यानि Innovation in Science Persuit For Inspired Research योजना के बारे में... इसके तहत रिसर्च और इनोवेशन में रुचि रखने वाले बेहतरीन छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है।

Update: 2024-08-12 13:06 GMT

Inspire Scheme 2024: 21वीं सदी में विज्ञान और टेक्नोलॉजी ने काफी तरक्की कर ली है। इसमें दिनोंदिन नए-नए रिसर्च हो रहे हैं। इसका फ्यूचर बहुत ब्राइट है। आज बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स का रुझान रिसर्च और इनोवेशन की ओर बढ़ रहा है। Inspire यानि Innovation in Science Persuit For Inspired Research योजना के तहत रिसर्च और इनोवेशन में रुचि रखने वाले बेहतरीन छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है।

विज्ञान, रिसर्च और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने वाले स्टूडेंट्स को आर्थिक मदद

इसका मकसद है कि विज्ञान, रिसर्च और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने वाले स्टूडेंट्स को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। विज्ञान से जुड़े कोर्स के लिए विभिन्न स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं, जिनमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्कॉलरशिप इंस्पायर स्कॉलरशिप है।


विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (DST) की ओर से हर साल इंस्पायर (Innovation in Science Pursuit for Inspired Research) योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2024 है।

  • स्कॉलरशिप का नाम- Inspire
  • INSPIRE फुल फॉर्म- Innovation in Science Pursuit for Inspired Research
  • विभाग- साइंस और टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट
  • अवधि- अधिकतम 5 वर्ष
  • स्कॉलरशिप की संख्या- 10000
  • योग्यता- 10+2 न्यूनतम
  • स्कॉलरशिप की राशि- 80 हजार रुपए प्रतिवर्ष
  • योजना- केंद्र सरकार की योजना
  • आवेदन प्रक्रिया- ऑनलाइन
  • ऑफिशियल वेबसाइट- online-inspire.gov.in

स्कॉलरशिप के लिए संस्था की वेबसाइट https://www.online-inspire.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

Inspire योजना का उद्देश्य

  • इस योजना का उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों को आर्थिक सहायता देना है।
  • इस योजना के तहत पूरे देश से लगभग 100000 छात्र-छात्राओं का चुनाव किया जाता है।
  • छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जगाना।
  • चयनित विद्यार्थियों को राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन में पुरस्कृत किया जाता है।
  • जो विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर चुने जाते हैं, उन्हें नकद पुरस्कार भी दिया जाता है।
  • पूरे देश भर से चुने गए विद्यार्थियों में से कुछ प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विदेश घूमने का भी मौका मिलता है।

केंद्र सरकार के साइंस एवं टेक्नोलॉजी मंत्रालय द्वारा मैनेज्ड और स्पॉन्सर्ड प्रोग्राम

इंस्पायर (Innovation in Science Pursuit for Inspired Research (INSPIRE) भारत सरकार के साइंस एवं टेक्नोलॉजी मंत्रालय द्वारा मैनेज्ड और स्पॉन्सर्ड प्रोग्राम है। इस स्कीम का मकसद देश में साइंस और टेक्नोलॉजी रिसर्च को बेहतर बनाना है। इस प्रोग्राम के तहत उच्च शिक्षा के लिए 10,000 टैलेंटेड छात्रों को नेचुरल और बेसिक साइंस में BSc, BS और इंटीग्रेटेड MSc, MS प्रोग्राम में एडमिशन के लिए इंस्पायर स्कॉलरशिप दी जाती है। छात्रों को मेंटॉर्शिप सहायता भी दी जाती है।

अधिकतम पांच साल तक ले सकते हैं लाभ

इंस्पायर स्कॉलरशिप विज्ञान और प्रौद्योगिकी में अध्ययन और करियर बनाने के लिए रिसर्च के लिए 80,000 रुपये हर साल लेकिन साल में एक ही बार मिलती है। इस स्कॉलरशिप का लाभ अधिकतम पांच वर्ष या कोर्स पूरा होने तक (जो भी पहले हो) ले सकते हैं।

Inspire Scholarship इन प्रोग्राम के छात्रों को मिलती है-

मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, जूलॉजी, बॉटनी, लाइफ साइंस, माइक्रोबायोलॉजी, एंथ्रोपोलॉजी बायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, जियोलॉजी, जियोफिजिक्स, एटमोस्फियरिक साइंस, ओसेनोग्राफी, ओशनिक साइंस, एस्ट्रोनॉमी, एस्ट्रोफिजिक्स, मरीन बायोलॉजी, ईकोलॉजी, जेनेटिक्स, बायोफिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक और स्टैटिस्टिक्स जैसे विषयों में BSc/BS या इंटीग्रेटेड MSc/MS प्रोग्राम के छात्रों को मिलती है।

इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • बर्थ सर्टिफिकेट (कक्षा 10वीं का सर्टिफिकेट/मार्कशीट)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पात्रता या एडवाइजरी नोट (केंद्रीय या राज्य बोर्ड द्वारा प्रदान किया गया)
  • 12वीं कक्षा की मार्क्सशीट
  • जन्म तिथि के प्रमाण के लिए
  • SC/ST/OBC आवेदकों के लिए जाति या कम्युनिटी सर्टिफिकेट
  • JEE मेन और एडवांस/एNEWET/JBNTS/NTSE/KVPY/इंटरनेशनल ओलंपिक मेड लिस्ट (केवल जो पात्र हैं) का रैंक जाहिर करने वाला सर्टिफिकेट
  • कॉलेज के प्रिंसिपल/यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार/इंस्टीट्यूट के निदेशक द्वारा हस्ताक्षरित समर्थन
  • आवेदक की SBI पास बुक के पहले पन्ने की कॉपी

इंस्पायर स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए पात्रता

  • आवेदक की उम्र 17-22 साल होनी चाहिए।
  • कक्षा 12वीं में आवेदक अपने कुल अंकों के साथ 1% मेधावी छात्रों में से एक होना चाहिए।
  • 12वीं क्लास पास करने के एक साल के अंदर आवेदकों को BSc या BS और एकीकृत MSc या MS कोर्स मे एडमिशन लेना जरूरी है।
  • ऐसे उम्मीदवार जो IIT JEE के टॉप 10,000 रैंक और प्राकृतिक और AIEEE और CBSE-Medical (AIPM/NET) में शीर्ष 20,000 रैंक प्राप्त करने के बाद प्राकृतिक और बुनियादी विज्ञान में एडमिशन ले रहे हैं।
  • उम्मीदवार जिन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी सेंटर फॉर बेसिक साइंसेस यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई में नेचुरल या बेसिक साइंस में BSc, MSc की डिग्री के लिए एडमिशन लिया है।
  • आवेदक जो ओलंपियाड मेडलिस्ट, नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन (NTSE), किशोर विज्ञान प्रोत्साहन योजना (KVPY), जगदीश बोस नेशनल साइंस टैलेंट सर्च (JBNSTS) स्कॉलर हैं और नेचुरल या बेसिक विज्ञान में कोर्स के लिए अप्लाई कर रहे हैं।

आवेदन प्रक्रिया

  • इंस्पायर स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाएं और न्यू यूजर के रूप में रजिस्टर्ड करें।
  • अपना नाम, जेंडर, बर्थ डेट, ईमेल, पासवर्ड, योग्यता और वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें।
  • आपके रजिस्टर्ड ईमेल आई डी पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा।
  • अब आप अपने अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए एक्टिवेशन लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
  • इंस्पायर स्कॉलरशिप लिंक पर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई व्यक्तिगत विवरण, BSc और इंटीग्रेटेड MSc की जानकारी, सीनियर सेकेंड्री परफॉर्मेंस की जानकारी, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा का विवरण और संपर्क विवरण जैसी जानकारी भरें।
  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके बताए गए तरीके से अपलोड करें।
  • अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

इंस्पायर स्कॉलरशिप का फॉर्म भरने का तरीका

सबसे पहले आप इंस्पायर स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज से “नए उपयोगकर्ता रजिस्टर” के विकल्प पर क्लिक करें। फिर फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भर दें। जैसे- नाम, लिंग, मोबाइल नंबर वगैरह। अब सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद लॉग इन करके पोर्टल पर लॉग इन करें। फिर से इंस्पायर स्कॉलरशिप के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद स्कॉलरशिप फॉर्म आपकी स्क्रीन पर होगा। फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करें। अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।

इंस्पायर स्कॉलरशिप इन शर्तों पर ही होगा रिन्यू

जो भी चाहते हैं कि उनकी इंस्पायर स्कॉलरशिप आने वाले दिनों में रिन्यू हो, तो उसके लिए आपको वार्षिक परीक्षाओं या 2 सेमेस्टर में कम से कम 60% मार्क्स या 10 प्वाइंट स्केल में से 7.0 GPA मिलना जरूरी है। अगर आप अपनी वार्षिक परीक्षा में आवश्यक मार्क्स नहीं पा सके, तो आपकी उस साल की स्कॉलरशिप रद्द कर दी जाएगी। अगर आप का एकेडमिक परफॉर्मेंस अगले साल बेहतर हो जाता है, तो स्कॉलरशिप दोबारा जारी कर दी जाएगी।

Tags:    

Similar News