iGOT Karmayogi Portal: क्लास वन से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को कर्मयोगी पोर्टल पर करना है ऑनबोर्डिंग, DPI ने प्रदेशभर के जेडी को जारी किया आदेश
iGOT Karmayogi Portal: शिक्षकों व कर्मचारियों का डेटा कर्मयोगी पोर्टल पर अपलोड करने के लिए डीपीआई ने प्रदेशभर के संभागीय संयुक्त संचालकों को पत्र लिखकर जरुरी निर्देश जारी किया है। जारी पत्र में साफ लिखा है कि प्रत्येक जिला, विकासखंड स्तर तक नोडल अधिकारियों का नामांकन उपरांत कर्मयोगी पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ किया जाना है। पोर्टल पर पूरी जानकारी अपलोड करने के लिए शिक्षा विभाग ने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति पहले ही कर दी है।
iGOT Karmayogi Portal: रायपुर। शिक्षकों व कर्मचारियों का डेटा कर्मयोगी पोर्टल पर अपलोड करने के लिए डीपीआई ने प्रदेशभर के संभागीय संयुक्त संचालकों को पत्र लिखकर जरुरी निर्देश जारी किया है। जारी पत्र में साफ लिखा है कि प्रत्येक जिला, विकासखंड स्तर तक नोडल अधिकारियों का नामांकन उपरांत कर्मयोगी पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ किया जाना है। पोर्टल पर पूरी जानकारी अपलोड करने के लिए शिक्षा विभाग ने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति पहले ही कर दी है।
लोक शिक्षण संचालनालय DPI ने प्रदेशभर के संभागीय संयुक्त संचालकों को लिखे पत्र में कर्मयोगी पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग के लिए डाटा कलेक्शन, प्रोफाइल का सत्यापन एवं प्रथम लॉगइन करने के संबंध में जरुरी दिशा निर्देश दिया है। डीपीआई ने लिखा है कि कर्मयोगी पोर्टल पर विभागीय कार्मिकों का पंजीयन, प्रशिक्षण नामांकन, मॉनिटरिंग एवं रिपोर्टिंग कार्य सुचारु रूप से संपादित करने हेतु प्रत्येक जिला, विकासखंड स्तर तक नोडल अधिकारियों का नामांकन कार्य प्रगति पर है। प्रत्येक जिला, विकासखंड स्तर तक नोडल अधिकारियों का नामांकन उपरांत कर्मयोगी पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया तत्काल प्रारम्भ किया जाना है।
संभागीय संयुक्त संचालक इन कार्य का करेंगे मानिटरिंग
ऑनबोर्डिंग हेतु एक्सेल फार्मेट में डाटा कलेक्शन (समय सीमा 26 दिसंबर 2025) डाटा फार्मेट (एक्सेल में केवल अंग्रेजी फांट में) पूरा नाम,मोबाइल नंबर, ई मेल, ग्रुप, पदनाम, जेंडर, एम्पलाय आईडी,ऑफिस पिन कोड। इसके अलावा Group: Class-1-Group A, Class-2- Group B, Class-3- Group C, Class-4- Group D Gender: Male / Female,जैसी जानकारी देनी है।
विकासखंड स्तर पर डाटा कलेक्शन
DDO द्वारा एक्सेल फार्मेट में डाटा उपलब्ध होने पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी अथवा उनके प्रतिनिधि को ई-मेल के माध्यम से अथवा व्यक्ति से व्यक्ति को डाटा उपलब्ध करायें | कृपया ध्यान रखें किसी भी स्थिति में ग्रुप में डाटा शेयर नहीं करें।
यदि DDO के पास डाटा उपलब्ध नहीं हो तो ई-कोष के कार्मिक सम्पदा में लॉग इन कर उपरोक्त फार्मेट में डाटा तैयार करें । ई-कोष के कार्मिक सम्पदा से डाटा प्राप्त करने हेतु Step-by-Step विवरण पत्र के साथ संलग्न है। 24 दिसंबर 2025 तक डाटा विकासखंड शिक्षा अधिकारी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना है।
प्रथम श्रेणी से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को पोर्टल पर करना है ऑनबोर्डिंग
बी.एड. महाविद्यालय/डाईट/बी.टी.आई का डाटा एस.सी.ई.आर.टी. द्वारा इकट्ठा किया जायेगा । प्रथम श्रेणी अधिकारी से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी तक सभी को कर्मयोगी पोर्टल पर ऑन बोर्डिंग किया जाना है। इसलिए सभी कर्मचारियों का डाटा शेयर करना अनिवार्य है । डाटा की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए ग्रुप में डाटा शेयर नहीं करने की खासतौर पर हिदायत दी गई है । डाटा को व्यक्ति से व्यक्ति को एवं जहां तक संभव हो ई-मेल के माध्यम से शेयर करें, डाटा की गोपनीयता हर स्थिति में बनाये रखने का निर्देश दिया गया है।
जिला स्तर पर डाटा कलेक्शन
विकास खंड शिक्षा अधिकारी अपने विकासखंड के समस्त DDO से एक्सेल फार्मेट में डाटा प्राप्त करेंगे एवं डाटा की प्राथमिक जांच उपरांत डाटा संकलित कर DDO की सूची सहित (DDOCODE, DDO का नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल) जिला शिक्षा अधिकारी को केवल ई-मेल के माध्यम से शेयर करेंगे।
राज्य स्तर पर डाटा कलेक्शन
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरे जिले की डाटा की प्राथमिक जांच उपरांत संकलित डाटा एकत्र कर केवल शासकीय ई-मेल का उपयोग करते हुए कर्मयोगी पोर्टल के नोडल अधिकारी के ई-मेल आईडी scert-jd@cg.gov.in पर 26 दिसम्बर 2025 तक भेजने की हिदायत दी गई है।
कर्मयोगी पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग
कर्मयोगी पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग संबंधित विकासखंड के नोडल अधिकारी एवं संबंधित जिले के नोडल अधिकारी द्वारा ही किया जाना है। नोडल अधिकारी के कर्मयोगी पोर्टल पर एक्टिव होने के तुरंत पश्चात प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के तुरंत बाद ऑनबोर्डिंग का कार्य पूर्ण करना है।