Greater Noida Girls Hostel Fire: गर्ल्स हॉस्टल में AC का धमाकेदार ब्लास्ट, लगी भीषण आग, बिल्डिंग से कूदती दिखीं छात्राएं...
Greater Noida Girls Hostel Fire: गर्ल्स हॉस्टल में AC का धमाकेदार ब्लास्ट, लगी भीषण आग, बिल्डिंग से कूदती दिखीं छात्राएं...

Greater Noida Girls Hostel Fire
Greater Noida Girls Hostel Fire: नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क-3 इलाके में अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में गुरुवार शाम अचानक आग लग गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आग हॉस्टल में लगे AC में ब्लास्ट होने के कारण लगी और तेजी से फैल गई। हादसे के वक्त हॉस्टल में कुछ लड़कियां मौजूद थीं, वही आग लगने की खबर के छात्राओं के बीच दहशत फैल गई।
दरअसल, घटना के दौरान दो छात्राएं हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर फंस गई। स्थानीय लोगों ने सीढ़ी के सहारे उन्हें नीचे उतारने का प्रयास किया। लेकिन उतरते समय एक छात्रा गिर गई। हालांकि, फायर विभाग के मुताबिक, उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह पूरी तरह सुरक्षित है। छात्रों के आग से बचने के लिए नीचे उतरने की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये काफी भयानक है। यहां देखिए वीडियो...
बता दें कि, मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) प्रदीप कुमार चौबे ने बताया, गुरुवार शाम करीब 5 बजे हमें सूचना मिली कि नॉलेज पार्क-3 स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में आग लगी है। उन्होंने कहा- हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हमारे एफएसओ भी घटनास्थल पर मौजूद थे। कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की सूचना मिली थी। लेकिन हमारे पहुंचने से पहले ही सभी सुरक्षित बाहर निकल चुके थे। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।