Dhamtari News: तीन शिक्षक सस्पेंड, पांच के खिलाफ वेतन रोकने की कार्यवाही...
धमतरी। गंभीर शिकायतों के चलते तीन शिक्षकों को निलंबित किया गया है, पांच का वेतन रोकने की कार्यवाही की गई है। अलग अलग गंभीर शिकायत की जांच में पुष्टि हो जाने पर निलंबन तो वही स्कूलों पर समय में अनुपस्थिति पर वेतन रोकने के निर्देश जारी किए गए है।
जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश वाजपेई और खंड शिक्षा अधिकारी अमित तिवारी के द्वारा अलग-अलग स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान स्कूलों के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने या विलंब से स्कूल आने पर सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग के सरिता देवी प्राथमिक शाला आमदी, उमाशंकर गंगासागर, प्राथमिक शाला मोंगरागहन, ओमप्रकाश साहू प्राथमिक शाला तोंदूकोन्हा, मिथलेश ध्रुव, प्राथमिक शाला तेंदुकोन्हा एवं शिक्षक एलबी संवर्ग के शंकर लाल ध्रुव माध्यमिक शाला झिरिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उपरोक्त सभी के खिलाफ एक दिन के वेतन रोकने की कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार कुलेश्वर ध्रुव सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला क्रमांक–3 धमतरी को शराब के नशे में ड्यूटी करते पाए जाने और निर्वाचन ट्रेनिंग के समय भी शराब के नशे में धुत्त रहने के चलते निलंबित किया गया है। लोकेश्वर कुमार ध्रुव सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला माटेगहन को बिना सूचना के लंबे समय से अनुपस्थित रहने के चलते निलंबित किया गया है। सहायक शिक्षिका एलबी निशा खोब्रागढ़े प्राथमिक शाला सिवनीखुर्द के विरुद्ध विद्यार्थियों व शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत के चलते उन्हें सुधरने के लिए अलग अलग स्कूलों में अटैच किया गया। पर उनके व्यवहार में कोई सुधार ना होता देख सेवा नियमों के खिलाफ आचरण करने पर उन्हें निलंबित किया गया है। निलंबित तीनों शिक्षकों का निलंबन अवधि में कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय धमतरी नियत किया गया है।