Chhattisgarh School Holiday News: भीषण गर्मी के चलते आज से स्कूलों में लगी छुट्टी, विद्यार्थियों को मिली राहत...
Chhattisgarh School Holiday News: भीषण गर्मी के चलते प्रदेश के स्कूलों में आज से अवकाश लागू कर दिया गया है। पूर्व में एक मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश लगना था। पर गर्मी में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 25 अप्रैल से ही अवकाश लागू कर दिया गया है। हालांकि शिक्षकों को अवकाश नहीं दिया गया है।

Chhattisgarh School Holiday News: रायपुर। भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने अपना शेड्यूल बदलते हुए एक मई की जगह आज 25 अप्रैल से अवकाश घोषित कर दिया है। स्कूलों में छुट्टी होने से स्कूली विद्यार्थियों को काफी राहत मिली है। हालांकि शिक्षकों के लिए अवकाश घोषित नहीं किया गया है। गर्मी को देखते हुए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, पालक संघों और शिक्षक संगठनों ने भी अवकाश देने की मांग की थी।
तेज गर्मी पड़ने के कारण इन दिनों स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अवकाश के समय चिलचिलाती धूप में घर लौटने को मजबूर हो रहे थे। इसके कारण बच्चे लू के शिकार हो रहे थे जिसको देखते हुए शासन ने 5 दिनों पहले ही ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है।
अप्रैल माह के शुरूआत से ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया था, लेकिन बीच में बेमौसम बारिश से कुछ दिनों तक राहत थी जिसके बाद फिर से गर्मी का तापमान बढ़ने लगा। इसको लेकर पिछले दिनों स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में फेरबदल करते हुए सुबह के पाली में स्कूलो का संचालन करने का आदेश दिया था। इसके कारण सुबह 11 बजे स्कूलों की छूट्टी कर दी जा रही थी। करीब सप्ताह भर से गर्मी का तापमान और बढ़ गया है। पारा 44 डिग्री पर पहुंच गया है जिसके कारण सुबह 9 बजे के बाद ही धूप तेज होने लगी है और चूभने लगी है। ऐसी स्थिति में 11 बजे स्कूलों के अवकाश होने के बाद बच्चों को चिलचिलाती धूप में घर पहुंचते 12 बज रहा था। इससे लू का शिकार होने की संभावना बढ़ गई थी और कई बच्चों व शिक्षकों के तबीयत भी खराब होने लगी थी। इसको देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर पूर्व में घोषित ग्राीष्मकालीन अवकाश में संशोधन किया है। पूर्व में 1 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था जिसमें संशोधन करते हुए 25 अप्रैल से 15 जून तक कर दिया गया है। उक्त आदेश जारी होने के बाद स्कूल के बच्चों को अब चिलचिलाती धूप का शिकार नहीं होना पड़ेगा।
गर्मी के रौद्र रूप के बीच संचालित स्कूलों के कारण परेशान हो रहे बच्चों को राहत दिलाने के लिए विभिन्न समाजिक संगठनों ने सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से स्कूलाें में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने की मांग शुरू कर दी थी।
सरकारी स्कूलों में गर्मी के कारण बच्चों की उपस्थिति काफी कम हो गई थी, लेकिन वहीं प्रायवेट स्कूलों में भी देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों से बच्चों की उपस्थिति कम होना शुरू हो गया था। अब सरकारी के साथ ही प्राइवेट स्कूलों में अवकाश लगने से स्कूली बच्चों को भीषण गर्मी में स्कूल जाने से राहत मिल गई है।