Chhattisgarh News: CG 20 जिला शिक्षा अधिकारियों पर गिरी गाज: 10 निलंबित 1 के खिलाफ एफआईआर
Chhattisgarh News: अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप में प्रदेश के 20 जिला शिक्षा अधिकारियों पर गाज गिर चुकी है। इनमें कुछ निलंबित भी किए जा चुके हैं।
Chhattisgarh ACB-EOW Raid
Chhattisgarh News: रायपुर। भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोपों से घिरे प्रदेश के 20 जिला शिक्षा अधिकारियों पर सरकार कार्यवाही कर चुकी है। यह कार्यवाही 2020 से अब तक यानी 4 वर्षों में किया गया है। यह जानकारी विधानसभा में स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दी है।
विधानसभा में भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में विभागीय मंत्री अग्रवाल ने बताया कि 2020 से लेकर अब तक 20 जिला शिक्षा अधिकारियों पर कार्यवाही हो चुकी है। इनमें एक के खिलाफ निलंबन के साथ ही एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।