CG Yuktiyuktkaran: सहायक शिक्षक विज्ञान के पद पर पहले दिन हुई ओपन काउंसलिंग, 297 अभ्यर्थी उपस्थित, 4 रहे अनुपस्थित...

CG Yuktiyuktkaran: सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर समायोजन के लिए ओपन काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई है...

Update: 2025-06-17 15:33 GMT
CG Yuktiyuktkaran: सहायक शिक्षक विज्ञान के पद पर पहले दिन हुई ओपन काउंसलिंग, 297 अभ्यर्थी उपस्थित, 4 रहे अनुपस्थित...
  • whatsapp icon

CG Yuktiyuktkaran: रायपुर। सीधी भर्ती 2023 में चयनित एवं बी.एड. अर्हता के कारण सेवा से हटाये गए सहायक शिक्षकों को शासन के निर्देश अनुसार सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर समायोजन के लिए ओपन काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई है। शासकीय महाविद्यालय शंकर नगर में आयोजित आज काउंसलिंग के प्रथम दिवस में कुल 301 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें 297 अभ्यर्थी उपस्थित एवं 04 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारियों ने बताया कि आज 17 जून को आमंत्रित अभ्यर्थियों में 59 अभ्यर्थी दिव्यांग श्रेणी के एवं शेष महिला अभ्यर्थी थे। कल 18 जून को काउंसिलिंग के द्वितीय दिवस में 300 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है। रिक्त पदों की जानकारी के लिए अभ्यर्थी शिक्षा विभाग की वेबसाईट https://eduportal.cg.nic.in/ का अवलोकन कर सकते हैं।

उपसंचालक लोक शिक्षण ने यह भी बताया कि काउंसिलिंग की प्रक्रिया 26 जून तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से प्रारंभ की जाएगी। नियत तिथि को अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थी आगामी दिवसों में काउंसिलिंग में शामिल हो सकते हैं।

Tags:    

Similar News