CG Teachers' News: शिक्षकों का आंदोलन, प्रदेशभर के 33 जिला मुख्यालयों में 2 लाख शिक्षक करेंगे एक दिवसीय धरना, कर्मचारी नेता ने की यह अपील...

CG Teachers' News: प्रदेशभर के 2 लाख शिक्षक अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय आंदोलन करने का ऐलान किये हैं। शिक्षक नेता ने सभी शिक्षकों से आंदोलन में शामिल होने की मांग की है।

Update: 2025-08-13 14:49 GMT

CG Teachers' News: रायपुर। राजधानी रायपुर में आज छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक हुई। संयुक्त शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष केदार जैन ने दो लाख शिक्षकों से 22 अगस्त के आंदोलन में शामिल होने की अपील की है।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की आज राजधानी में बैठक संपन्न हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष केदार जैन सम्मिलित हुए।

राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी 22 अगस्त को प्रदेशभर के सभी 33 जिला मुख्यालयों में होने वाले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन की रणनीति तैयार की गई। शिक्षक एवं कर्मचारी नेता केदार जैन ने बताया कि फेडरेशन के मांग पत्र में शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रथम सेवा गणना कर समस्त लाभ देने एवं सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने की मांग को प्रमुखता से सम्मिलित किया गया है।

यह बात उल्लेखनीय है कि प्रदेश के शिक्षक एलबी संवर्ग की प्रमुख मांगों में प्रथम सेवा गणना कर पुरानी पेंशन बहाली सहित समस्त लाभ एवं शिक्षिका सोना साहू के तर्ज पर एरियर्स राशि सहित क्रमोन्नति वेतनमान की मांग तथा प्रदेश के सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने की मांग प्रमुख रही है।

उक्त मांगों को लेकर प्रदेश के विभिन्न शिक्षक एलबी संवर्ग संगठनों ने काफी लंबे समय से विभिन्न आंदोलनों में आवाज बुलंद करते रहे हैं। फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केदार जैन ने प्रदेश के दो लाख शिक्षकों से अपील की है कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश भर के सभी शिक्षक एलबी संवर्ग आगामी 22 अगस्त को अपने-अपने जिला मुख्यालय के आयोजित धरना प्रदर्शन स्थल में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होवे।

Tags:    

Similar News