CG Teacher Suspended: शराबी शिक्षक सस्पेंड, बच्चों को पढ़ाना छोड़ घूम रहा था नशे में, विभाग की कार्यवाही...

CG Teacher Suspended: मस्तूरी ब्लाक के स्कूल के शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ था। शराबी शिक्षक स्कूल में पढ़ाना छोड़ शराब पीकर घूम रहा था। जांच के बाद शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है ।

Update: 2024-12-06 14:26 GMT

CG Teacher Suspended: बिलासपुर। बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड के शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत बहतरा के जनपद प्राथमिक शाला बहतरा में पदस्थ सहायक शिक्षक का शराब के नशे में वीडियो वायरल हुआ था। स्कूल में पढ़ाना छोड़ शिक्षक नशे में स्कूल के बाहर भटक रहा था। कलेक्टर के निर्देश पर जांच के बाद बीईओ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर शराबी शिक्षक को निलंबित किया गया है। 

मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत आने वाले जनपद प्राथमिक शाला बहतरा में शशि भूषण मरावी सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है। शराब के नशे में स्कूल के पास घूमने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो रिकॉर्ड करने वाले ने जब  शिक्षक से पूछताछ की तो वो खुद शराब पीने की पुष्टि कर रहा था। इस दौरान बच्चों ने भी शिक्षक की शिकायत की थी।


ग्रामीणों के अनुसार स्कूल के समय में नशाखोरी करने वाले शिक्षक के विरुद्ध पूर्व में भी कई बार शिकायत की जा चुकी थी, लेकिन इस पर कार्यवाही नहीं हुई थी।

मामले में कलेक्टर अवनीश शरण ने संज्ञान में लिया और जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू को वायरल वीडियो की जांच करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने मस्तूरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए। जांच में विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने 5 दिसंबर की घटना के वायरल वीडियो के सहीं होने की पुष्टि की। सहायक शिक्षक शशि भूषण मरावी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने का प्रस्ताव खंड शिक्षा अधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा।

खंड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट के पश्चात शशि भूषण मरावी सहायक शिक्षक एलबी जनपद प्राथमिक शाला बहतरा विकासखंड मस्तूरी को जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनके कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी नियत किया गया है।

बता दे कि मस्तूरी ब्लॉक में शिक्षा विभाग से जुड़ी अनियमितताएं लगातार सामने आ रही है। कलेक्टर ने पचपेड़ी स्वामी आत्मानंद विद्यालय के शिक्षक को छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में बर्खास्त किया था। इससे पहले स्वामी आत्मानंद स्कूल जयरामनगर के दौर में कलेक्टर को प्राचार्य,संकुल समन्वयक समेत पांच शिक्षक अनुपस्थित मिले थे,जिन पर निलंबन की कार्यवाही की गई थी। इसके अलावा मस्तूरी ब्लाक के ही एक स्कूल से छात्राओं के बीयर पार्टी करने का वीडियो वायरल हुआ था। 

Tags:    

Similar News