CG Teacher Suspended News: NPG की खबर को DPI ऑफिस ने लिया गंभीरता से, DEO ने पास्को के आरोपी को किया था बहाल, अब पलटा आदेश...

CG Teacher Suspended News: NPG.NEWS ने पाक्सो एक्ट के आरोपी फरार शिक्षक अशोक कुमार कुर्रे के निलंबन को डीईओ द्वारा बहाल करने की खबर जारी की थी। एनपीजी ने इस बात का भी खुलासा किया था कि पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया है और वह गिरफ्तारी की डर से फरारी काट रहा है। एनपीजी की खबर को डीपीआई ने संज्ञान में लेते हुए डीईओ को अपना आदेश वापस लेने और आरोपी शिक्षक को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया। डीईओ ने आरोपी शिक्षक कुर्रे को दाेबारा सस्पेंड कर दिया है।

Update: 2025-05-22 14:35 GMT

CG Teacher Suspended News: बिलासपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के स्पष्ट निर्देश के बाद भी दुराचारी शिक्षकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के बजाय उसे विभाग द्वार प्रश्रय दिया जा रहा है। पाक्सो एक्ट के फरार आरोपी हेड मास्टर अशोक कुर्रे के निलंबन को बहाल करते हुए शासकीय प्राथमिक शाला जरेली में पदस्थापना आदेश जारी कर दिया था। एनपीजी की खबर को संज्ञान में लेते हुए डीपीआई ने बिलासपुर डीईओ को आदेश वापस लेने व आरोपी शिक्षक को दोबारा निलंबित करेन का निर्देश दिया। डीपीआई के निर्देश के बाद डीईओ ने आरोपी शिक्षक अशोक कुर्रे को निलंबित कर दिया है।

ये है डीईओ का आदेश

15.मई. 2025 द्वारा अशोक कुमार कुर्रे निलंबित सहा०शि० (एलबी) शा०प्रा० शा०खुड़ियाडीह विश्खन्तखतपुर को निलंबन से बहाल करते हुए उनका पदांकन शाख्प्रा०शाठजरेली, संकुल खपरी किखन्तखतपुर किया गया था. को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है. एवं निलंबन आगामी आदेश पर्यन्त यथावत् रहेगा । यह आदेश तत्काल प्रभाव-शील होगा।


शिक्षक कुर्रे पर ये है आरोप

स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के साथ मारपीट व बेड टच के मामले में पास्को एक्ट के फरार शिक्षक जमानत के लिए कोर्ट जा रहा था वही आरोपी शिक्षक को तखतपुर पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी को पकड़े जाने के बाद तखतपुर थाना लाया गया है। तखतपुर विकासखंड के प्राथमिक शाला खुड़ियाडीह में पदस्थ शिक्षक अशोक कुर्रे के खिलाफ स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्राओं ने मारपीट और गाली गलौज सहित बेड टच की शिकायत की थी। छात्राओं की शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद जांच में इन आरोपों की पुष्टि के बाद 27 फरवरी 2025 को डीईओ ने शिक्षक को निलंबित कर दिया था।

मुंह में गमछा लपेट कर जमानत के लिए जा रहा था कोर्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पास्को एक्ट के फरार शिक्षक अशोक कुर्रे पुलिस गिरफ्त से फरार था। पुलिस द्वारा लगातार फरार शिक्षक के अलग-अलग ठिकानों पर पतासाजी की जा रही थी। आरोपी शिक्षक के मोबाइल लोकेशन लेने पर उनका लास्ट लोकेशन बिलासपुर बताया गया। आरोपी शिक्षक अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट जा रहा था। कलेक्टोरेट के पास पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:    

Similar News