CG Teacher Pramotion, Transfer 2025: प्राचार्य प्रमोशन के बाद ट्रांसफर के लिए होगी कॉउंसलिंग, विवाद से बचने शिक्षक संघ ने की ये मांग

CG Teacher Pramotion, Transfer 2025: प्राचार्य पदोन्नति से होने वाले रिक्त पदों को जोड़कर करे अद्यतन ताकि ज्यादा से ज़्यादा शिक्षक बन सकें व्याख्याता... प्राचार्य सीधी भर्ती हेतु विभागीय परीक्षा की प्रक्रिया हो अविलंब प्रारंभ...रायपुर संभाग में अविलंब हो प्रधान पाठक और शिक्षक पदोन्नति...

Update: 2025-03-13 06:48 GMT
CG Teacher Pramotion, Transfer 2025: प्राचार्य प्रमोशन के बाद ट्रांसफर के लिए होगी कॉउंसलिंग, विवाद से बचने शिक्षक संघ ने की ये मांग
  • whatsapp icon

CG Teacher Pramotion, Transfer 2025: रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग में प्राचार्य के 2934 पदों पर पदोन्नति की बहुप्रतीक्षित प्रक्रिया पूर्णता की ओर अग्रसर है। इस प्रक्रिया के पूर्ण होने से स्कूल शिक्षा विभाग में विद्यालयों तथा विद्यार्थियों को योग्य, अनुभवी एवं पूर्णकालिक प्राचार्य तो मिलेंगे ही इसके लिए बड़ी संख्या में ट्रांसफर होंगे। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. पता चला है, इसके लिए ऑनलाइन कॉउंसलिंग की जाएगी. ताकि किसी तरह के विवाद से बचा जा सके। कॉउंसलिंग में ग्रेडेशन लिस्ट के अनुसार प्राचार्यों को स्कूल चयन करने का मौका दिया जाएगा।

स्कूल शिक्षा विभाग के माफियाओ की ट्रांसफर में दाल न गले इसलिए ऑनलाइन कॉउंसलिंग की जाएगी।

उधर छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि यथाशीघ्र कॉउंसलिंग शुरू होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि संविदा शिक्षक के रूप में सेवा प्रारंभ करने वाले उनके लगभग 70 साथी भी 2005 में शिक्षाकर्मी के रूप में पद परिवर्तन तथा 2018 में संविलियन प्राप्त कर, अब प्राचार्य बनने जा रहे हैं। यह शालेय शिक्षक संघ के सदस्यों की संगठन के प्रति प्रतिबद्धता, कर्मठता व नेतृत्व के ईमानदार प्रयास का परिणाम है।

वीरेंद्र दुबे व धर्मेश शर्मा ने स्कूल शिक्षा सचिव से मांग की है कि प्राचार्य के रिक्त पदों पर अविलंब व विवादमुक्त ढंग से काऊंसेलिंग के माध्यम से पदस्थापना की कार्यवाही संपन्न करें।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि विभाग पदस्थापना में पूर्व की गलतियों व गड़बड़ियों को नहीं दोहराएगा बल्कि पारदर्शितापूर्ण ढंग से काऊंसेलिंग की प्रक्रिया अपनाकर ही पदस्थापना की कार्यवाही करेगा। पारदर्शी ढंग से काऊंसेलिंग प्रक्रिया के माध्यम से पदस्थापना होने से सभी को उचित स्थान भी मिल सकेगा और विभाग में पारदर्शिता और शुचिता भी स्थापित होगी।

Tags:    

Similar News