CG Teacher News: शिक्षकों की मांग को लेकर फेडरेशन का हल्ला बोला: घेरा जेडी ऑफिस, विद्या समीक्षा केंद्र एप को लेकर जताया विरोध

CG Teacher News: शिक्षकों की मांगों को लेकर छतीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष रविंद्र राठौर के नेतृत्व में जेडी कार्यालय दुर्ग का घेराव किया। फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल को जेडी ने मांगों के संबंध में आश्वासन दिया है। जेडी के आश्वासन के बाद फेडरेशन के पदाधिकारियों ने घेराव को समाप्त करने की घोषणा की।

Update: 2026-01-05 13:23 GMT

CG Teacher News: दुर्ग। शिक्षकों की मांगों को लेकर छतीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष रविंद्र राठौर की अगुवाई में जेडी कार्यालय दुर्ग का घेराव किया। फेडरेशन ने मिडिल स्कूल हेडमास्टर की पदोन्नति,उच्च वर्ग शिक्षक पद पर पदोन्नति ,उच्च परीक्षा की अनुमति संबंधी आदेश जारी करने संबंधी प्रमुख मांगों को जेडी के सामने रखी। शिक्षकों की इन मांगों को रखने के साथ ही विद्या समीक्षा केंद्र एप VSK app को शिक्षकों के निजी मोबाइल में अपलोड कराने का विरोध किया। फेडरेशन ने कहा कि शिक्षकों के माेबाइल में पहले ही राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत एप डाउनलोड है। विद्या समीक्षा केंद्र एप लोड करने की मनाही करते हुए साफ कहा कि अगर राज्य शासन इसी एप के जरिए शिक्षकों व कर्मचारियों का ऑनलाइन अटेंंडेंस लेना चाहती है तो शिक्षकों व कर्मचारियों को मोबाइल उपलब्ध कराए। इसके अलावा ऐसे स्कूल जहां मोबाइल नेटवर्क की समस्या है वहां नेटवर्क की समस्या को पहले दुरुस्त किया जाए।

फेडरेशन के पदाधिकारियों का साफ कहना है कि निजी मोबाइल में इस तरह के एप डाउनलोड करने से शिक्षकों व कर्मचारियों के सामने तकनीकी व व्यवहारिक दिक्कतें आएंगी। साइबर फ्रॉड की आशंका भी बनी रहेगी।

इनकी रही मौजूदगी

देवेंद्र हरमुख उपा अध्य्क्ष ,कौशल अवस्थी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, बसन्त कौशिक प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, कृष्ना वर्मा ,रमेश साहू ,राजकुमार यादव, एलेन यादव ,प्रेम नारायण साहू ,पोखन साहू जिला अध्यक्ष दुर्ग, दुर्ग सभांग के अंतर्गत ब्लॉक अध्यक्षों के अलावा दुर्ग सभांग के शिक्षकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

Tags:    

Similar News