CG Teacher News: शराबी शिक्षक ने लगाई उठक– बैठक: कहा 20 रुपए की पी लिया आधा गिलास महुआ शराब
CG Teacher News: शराबी शिक्षक का वीडियो सामने आया है। शराबी शिक्षक स्कूल में नशे में धुत्त होकर पहुंचे थे और कैमरे के सामने बीस रुपए की आधा ग्लास महुआ शराब पीने की बात स्वीकार की। इसके साथ ही उठक– बैठक कर माफी मांगी।
CG Teacher News: अंबिकापुर। सरकारी स्कूल का शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंचा। स्कूल में पदस्थ दो शिक्षकों में एक प्रधान पाठिका है जो छुट्टी में थीं। जिसके चलते दूसरे शराबी शिक्षक के जिम्मे पहली से पांचवी तक के बच्चे थे। सूचना मिलने पर जब मीडिया कर्मी स्कूल पहुंचे तब कैमरे के सामने शिक्षक ने कहा 20 रुपए की आधा ग्लास महुआ शराब पी है। शिक्षक ने कैमरे के सामने कान पकड़ उठक–बैठक लगा माफी मांगी। वहीं मामले में मैनपाट के विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने कार्यवाही की बात कही है
जानकारी के अनुसार मैनपाट ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल बालक वंदना में पदस्थ टीचर राज प्रताप सिंह शुक्रवार को नशे की हालत में स्कूल पहुंच गए। स्कूल की प्रधान पाठक छुट्टी पर थीं। एक शिक्षक स्कूल ही नहीं आए। नशे में धुत शिक्षक के भरोसे पहली से पांचवीं के बच्चे स्कूल में थे।
स्कूल में नशे की हालत में एक शिक्षक के भरोसे प्राइमरी स्कूल के बच्चों के होने की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पत्रकारों को दी। पत्रकार जब स्कूल पहुंचे तो शिक्षक राज प्रताप सिंह ने शराब पीना स्वीकार किया। टीचर ने कहा कि, उसने मात्र 20 रुपए की आधा गिलास महुआ शराब पी है। शिक्षक ने अपनी गलती स्वीकारी और खुद ही उठक-बैठक करने लगा। इसका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
देखें वीडियो
बीईओ बोले होगी कार्यवाही
मैनपाट बीईओ योगेश शाही ने इस मामले में कहा कि, ऐसे शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई होगी। इसके लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। ऐसे शिक्षक विभाग में हैं तो यह अच्छा संदेश नहीं जाता है। वीडियो में शिक्षक स्वीकार करते दिख रहा है कि उसने शराब का सेवन किया है। निश्चित ही उस पर कार्रवाई होगी। बीईओ शाही ने बताया कि, पहले भी शिक्षक के शराब पीने की शिकायत मिली थी, उसे नोटिस जारी किया गया था। जिसके बाद वह सुधर गया था। सीएससी से भी रिपोर्ट मांगी गई थी। ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।