CG Teacher News: होली के दिन भी शिक्षकों के लिए DEO ने जारी किया गजब का आदेश, जानिए क्या कुछ लिखा है...
CG Teacher News: छत्तीसगढ़ के एक जिले में जिला शिक्षा अधिकारी ने गजब का आदेश जारी किया है। आदेश में होली के दिन भी शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया हैं। यह पहला आदेश होगा जब होली के दिन भी शिक्षक त्यौहार मनाना छोड़कर प्रशिक्षण में शामिल होंगे।

CG Teacher News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को हैरान और परेशान कर देने वाला आदेश जारी किया है। दरअसल, आदेश में योग प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों को होली के दिन भी बुलाया गया है।
आदेश में शिक्षकों की 10 मार्च से 14 मार्च (होली) तक योग प्रशिक्षण जारी रहेगा। आदेश जारी होने के बाद जिन शिक्षकों को बुलाया गया है वो समझ नहीं पा रहे हैं कि वो परिवार के साथ होली का पर्व मनाये या फिर योग प्रशिक्षण में पहुंचे। नीचे देखें जारी आदेश में क्या कुछ लिखा है...