CG Teacher News: अंधेरगर्दी : 11 साल से गायब कर्मचारी की डीईओ ने करवा दी ज्वाइनिंग.... एक सप्ताह में चार बड़े मामले उजागर होने के बाद भी एक्शन नहीं
CG Teacher News: डीईओ कोरबा को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग किस कदर मेहरबान है उसे इस बात से समझा जा सकता है की एक सप्ताह के भीतर चार ऐसे बड़े मामले उजागर हुए हैं जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल शिक्षा विभाग के नियमों को तार तार करके रख दिया है और इस चौथे मामले में तो उन्होंने हद ही कर दिया है बावजूद इसके अभी तक उनके खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं है इससे समझा जा सकता है कि स्कूल शिक्षा विभाग में किस प्रकार की भारत शाही व्याप्त है ।
CG Teacher News: रायपुर। डीईओ कोरबा को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग किस कदर मेहरबान है उसे इस बात से समझा जा सकता है की एक सप्ताह के भीतर चार ऐसे बड़े मामले उजागर हुए हैं जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल शिक्षा विभाग के नियमों को तार-तार कर रख दिया है। इस चौथे मामले में तो उन्होंने हद ही कर दिया है, बावजूद इसके अभी तक उनके खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इससे समझा जा सकता है कि स्कूल शिक्षा विभाग में किस प्रकार की भर्राशाही व्याप्त है।
11 साल से अनुपस्थित कर्मचारी को डीईओ ने दे दी ज्वाइनिंग
गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कुदुरमाल में भृत्य के पद पर पदस्थ राय सिंह जगत पिछले 11 साल से अनुपस्थित थे। इस बीच सामान्य प्रशासन विभाग ने कई पत्र जारी किए जिसमें एक महीने से अधिक अनधिकृत रूप से अनुपस्थित वह होने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात भी कही थी। 3 साल से अधिक समय से अनुपस्थित कर्मचारियों पर तो आवश्यक रूप से बर्खास्तगी की कार्रवाई की जानी थी। कार्रवाई करने के बजाय डीईओ कोरबा ने रायसिंह जगत को फिर उसी स्कूल में ज्वानिंग करा दी है, जहां से वह 11 साल तक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित था। इसके अतिरिक्त भृत्य को ज्वाइनिंग करने का आदेश राज्य शासन से आने के बजाय जिला शिक्षा कार्यालय से जारी किया गया है , जो नियम विरुद्ध है।
प्राचार्य का कहना - डीईओ के आदेश का किया पालन
इस मामले में संस्था के प्राचार्य आरवी डहरिया ने बताया कि उनके द्वारा उक्त भृत्य के खिलाफ 5 बार स्पष्टीकरण पत्र जारी जारी किया जा चुका था। इसके बाद भी वह उपस्थित नहीं हुआ। इस बीच अक्टूबर 2025 में उसकी ज्वाइनिंग विभाग ने करा दी है, जो अब उनकी संस्था में सेवा दे रहा है। यहां बताना होगा कि गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कुदुरमाल के प्राचार्य
ने डीईओ कोरबा को 18 मई 2024 को पत्र लिखकर भृत्य रायसिंह जगत के खिलाफ अनाधिकृत या कर्तव्य विमुख शासकीय सेवक होने के कारण प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की थी। इस पत्र का तो जवाब प्राचार्य को नहीं मिला, लेकिन भृत्य को ज्वाइनिंग कराने का आदेश जरूर मिल गया। प्राचार्य डहरिया ने डीईओ को लिखे पत्र में बताया था कि भृत्य जगत 22 नवंबर 2014 से बिना किसी सूचना व अवकाश आवेदन के लगातार लंबे समय से अनुपस्थित है।
ट्रेजरी को भेजा गया है वेतन बनाने के लिए पत्र
संबंधित कर्मचारी 2014 से अनुपस्थित था ऐसे में उसका न तो ऑनलाइन कार्मिक संपदा भर पाया है और न ही ऑनलाइन वेतन के लिए एंट्री है , इसके लिए भी पत्र जारी करके ट्रेजरी को कार्यवाही करने कहा गया है ।