CG Teacher Kidnapping: शिक्षिका किडनैपिंग खुलासा, ऑटो ड्राइवर निकला आरोपी, 5 लाख का किया था डिमांड, जानिए अपहरण की पूरी कहानी
CG Teacher Kidnapping: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुये स्कूली शिक्षिका के अपहरण मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दुर्ग पुलिस ने घटना की शिकायत के कुछ ही घण्टों में आरोपी को गिरफ्तार कर इस पूरे मामले की जानकारी मीडिया को दी।
CG Teacher Kidnapping: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्कूल की शिक्षिका के अपहरण होने की जानकारी पुलिस को मिली। एसएसपी विजय अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लिया और शिक्षिका के पति की शिकायत के कुछ ही घंटो में अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अपहरण करने वाला कोई और नहीं बल्की शिक्षिका का ऑटो चालक ही निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे जब घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने जो कहा, उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।
ऑटों चालक शिक्षिका को करता था इमोशनल ब्लैकमेल
घटना थाना छावनी थाना क्षेत्र की है। आरोपी ऑटों चालक का नाम इन्तखाब आलम है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पिछले 2-3 साल से शिक्षिका को भिलाई से मूक बधीर शाला बच्चों के साथ लाना-ले जाना करता था।
इस दौरान शिक्षिका के अच्छे और दयालु स्वभाव का फायदा उठाकर खुद को गरीब व कर्जदार बताकर झूठी कहानी सुनाता था। शिक्षिका आरोपी ऑटों चालक की बातों में आकर विभिन्न अवसरों पर नगदी रकम देते रहती थीं।
शिक्षिका के स्वभाव का गलत फायदा उठाकर आरोपी ने कर्ज पटाने और नई ऑटों खरीदने के नाम पर शिक्षिका से पांच लाख की मांग की। शिक्षिका ने जब कहा कि इतने सारे पैसे उसके पास नहीं हैं तो आरोपी ऑटो ड्राइवर ने उसके अपहरण की झूठी कहानी रची।
आरोपी ऑटो ड्राइवर इन्तखाब आलम ने शिक्षिका के पति को फोन किया और उनकी पत्नी के अपहरण की धमकी दी। साथ ही आरोपी ने पांच लाख की डिमांड की, रूपये नहीं देने पर बड़े नुकसान की बात कही।
शिक्षिका के पति ने तत्काल इसकी सूचना दुर्ग पुलिस से की। एसएसपी विजय अग्रवाल ने थाना छावनी थाना पुलिस व एसीसीयू की टीम को कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये।
पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर पीड़ित की शिकायत के कुछ घंटो में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इन्तखाब आलम से मोबाइल, अपहृता का सीम ऑटो जब्त कर गिरफ्तार किया गया ।