CG Surajpur News: होमवर्क नहीं करने पर बच्चे को शिक्षिकाओं ने दी तालिबानी सजा, पेड़ पर लटकाया

CG Surjapur News: सूरजपुर। होमवर्क नहीं करने पर बच्चे को तालिबानी सजा देने का मामला छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से सामने आया है। जहां होमवर्क नहीं करने जैसी मामूली बात से नाराज शिक्षिकाओं ने बच्चे को टी शर्ट के सहारे पेड़ से लटका दिया।

Update: 2025-11-24 11:40 GMT

CG Surjapur News: सूरजपुर। होमवर्क नहीं करने पर बच्चे को तालिबानी सजा देने का मामला छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से सामने आया है। जहां होमवर्क नहीं करने जैसी मामूली बात से नाराज शिक्षिकाओं ने बच्चे को टी शर्ट के सहारे पेड़ से लटका दिया। बच्चा पेड़ से घंटों लटकता रहा। इसका वीडियो भी अब वायरल हो रहा है। मामला रामानुजनगर थाना क्षेत्र का है।

रामानुजनगर थाना क्षेत्र के नारायणपुर में हंसवाहिनी विद्या मंदिर नामक प्राइवेट स्कूल संचालित है। यहां आज एक बच्चा स्कूल में होमवर्क करके नहीं आया था। जिससे नाराज होकर स्कूल की शिक्षिकाओं ने बच्चे को उसके टीशर्ट के सहारे पेड़ के तने में टांग दिया। इस तालिबानी सजा को भुगतते हुए बच्चा घंटों पेड़ से लटका रहा। वही इस दौरान वहां पहुंचे एक ग्रामीण ने इसका वीडियो बनाया तो शिक्षिकाओं ने उसे रोकने की कोशिश की।

शिक्षिकाओं के इस तालिबानी कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि शिक्षिकाएं बच्चे को पेड़ से उतारना छोड़ उल्टा वीडियो बनाने वाले ग्रामीण को मना कर रहीं हैं। ग्रामीणों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। अब देखना यह है कि मामले में कब तक कार्यवाही हो पाती है।

Tags:    

Similar News